Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh News: CM सुक्‍खू ने आपदा राहत कोष में दे दी अपनी सारी धनराशि, खाते में बचे सिर्फ 17 हजार

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 04:34 PM (IST)

    Himachal Pradesh News हिमाचल प्रदेश के सीएम सुक्‍खू ने आपदा राहत कोष में 51 लाख रुपये का चेक दे दिया है। मुख्‍यमंत्री के खाते में अब केवल 17 हजार रुपये बचे हैं। इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पत्र लिख कर मांग की है कि हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित करें।

    Hero Image
    CM सुक्‍खू ने आपदा राहत कोष में दे दी अपनी सारी धनराशि

    शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने अपनी सारी धनराशि मुख्‍यमंत्री राहत कोष में दान कर दी है। उन्‍होंने 51 लाख रुपये का चेक मुख्‍य सचिव प्रबोध सक्‍सेना को सौंपा। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई और अगस्‍त में आई आपदा के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं। जानमाल का व्‍यापक नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचत राशि राहत कोष में देने से केंद्र पर पड़ेगा दबाव

    मुख्‍यमंत्री मांग कर रहे थे कि केंद्र सरकार हिमाचल की आपदा को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित करें। इसी बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को पत्र लिख कर मांग की है कि हिमाचल प्रदेश की आपदा को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित करें। जानकारों का कहना है कि मुख्‍यमंत्री द्वारा अपनी बचत राशि राहत कोष में देने से केंद्र पर दबाव पड़ेगा। मुख्‍यमंत्री के खाते में अब केवल 17 हजार रुपये बचे हैं, ऐसा बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: अर्की में चचेरे भाई पर चाकू से किया तीन बार हमला, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार