Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: जमीन हमारी, जंगल हमारे पर कानून हमारे नहीं, आपदा से बेघर लोगों को बसाने पर बोले विधायक, विपक्ष बोला- सड़क पर उतरेंगे

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    Himachal Pradesh Vidhan Sabha हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधायकों ने आपदा पीड़ितों को आश्रय देने की मांग की। कांग्रेस विधायक अनुराधा राणा ने लाहुल स्पीति की स्थिति पर चिंता जताई और केंद्र से सहयोग मांगा। भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने सड़कों की दुर्दशा पर धरने की चेतावनी दी। अन्य विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुकसान और समस्याओं को उठाया।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शिमला स्थित परिसर।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। बरसात में प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के विधायकों ने भी कहा कि जो भूमिहीन हो गए हैं उनको बसाया जाए। विपक्षी विधायकों ने तो यहां तक कहा कि सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो सड़कों पर धरना देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाहुल स्पीति से कांग्रेस विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि जिला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में कई गांव रहने लायक नहीं रहे हैं। ऐसे में लोगों को कहां बसाएंगे ये सबसे बड़ी मुश्किल है। सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि जंगल हमारे जमीन हमारी कानून हमारे नहीं हैं।

    विपक्ष को भी वन भूमि में इन्हें बसाने के लिए केंद्र से राहत के लिए सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र यदि कुछ नहीं करता तो सर्वोच्च न्यायालय का रास्ता अपनाना चाहिए, ताकि अपने लोगों को बसाया जा सके।

    जलवायु परिवर्तन के कारण पूरा विश्व प्रभावित हो रहा है। लाहुल स्पीति में बादल फट रहे हैं, जहां पहले वर्षा नहीं होती थी। फोरलेन और बड़ी परियोजना लगाने से पहले पर्यावरण शोध होना चाहिए। पन बिजली परियोजना का लोगों को लाभ नहीं हो रहा महंगी बिजली मिल रही है। स्थानीय लोगों की योजना में सलाह लेनी चाहिए। केंद्र के राहत मैनुअल में बदलाव होना जरूरी है।

    सड़कों की हालत को लेकर धरना देंगे

    पांवटा साहिब से भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने कहा तीन सालों से लगातार नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा सड़कों की हालत खस्ता है और हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं। सड़कों की हालत नहीं सुधरी तो सड़क पर धरना देंगे। सरकार उन क्षेत्रों में काम ही नहीं कर रही, जिनमें विपक्ष के विधायक हैं। जिला उपायुक्त कहते हैं, पैसे ही नहीं हैं।

    स्कूल भवन में रह रहे बेघर परिवार

    सरकाघाट से भाजपा विधायक दलीप कुमार ने कहा कि मकान ध्वस्त होने के कारण तीन परिवार स्कूल में दो परिवार अपने रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान को गिनाया। बंद सड़कों और पेयजल योजनाओं को बहाल करने की मांग की।

    नालागढ़ का मझेड़ गांव खिसक रहा

    नालागढ़ से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह बावा ने कहा कि लगातार आपदा आ रही है। अपने क्षेत्र में हुए नुकसान को रखा। मझेड़ गांव खिसक रहा है। इसके लिए कुछ करने ओर रामशहर के कई गांव रहने लायक नहीं हैं उन्हें बसाने के लिए कुछ करना जरूरी है।

    सड़कों के डंगों की जांच हो : किशोरी

    बैजनाथ से कांग्रेस विधायक किशोरी लाल ने कहा निर्माण कार्य कैसे डिजाइन हो रहे हैं कुदरत के साथ छेड़छाड़ मत करो। फोरलेन के लिए सैकड़ों पेड़ कट रहे हैं जो सड़कों के डंगे लग रहे हैं ढह रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए।

    पैसा है पर दिया नहीं जा रहा : इंद्र सिंह

    भाजपा विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी को ठग रही है। युवाओं को ठग जा रहा है, महिलाओं को ठगा। पैसा है पर दिया नहीं जा रहा है।

    मलेंद्र राजन बोले इंदौरा में अवैध कटान की हो विस्तृत जांच हो

    इंदौरा से कांग्रेस विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि भाजपा के सांसद और विपक्ष के विधायक इस बार प्रधानमंत्री ओर गृह मंत्री से आपदा राहत की मांग कर रहे हैं। 2023 में आई आपदा में भी भाजपा सांसदों व विधायकों ने ऐसे प्रयास किए होते तो विशेष राहत पैकेज मिल जाता। इंदौरा में जो अवैध कटान हुआ उसकी विस्तृत जांच की मांग की। शिकायत के बाद कुछ नहीं हुआ। उन्होंने सुक्खू सरकार की आपदा में राहत और आम लोगों के लिए संवेदनशीलता से क्रय करने के लिए सराहना की।