Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर कसा तंज, कहा- केंद्र से हिमाचल के विकास के लिए प्रोजेक्ट लाएं

    Updated: Fri, 04 Oct 2024 07:52 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कंगना को भी केंद्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को 'इमरजेंसी वाली एक्ट्रेस' बताया है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी की सांसद कंगना रनौत का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा 'इमरजेंसी वाली एक्ट्रेस', जो माननीय सांसद भी हैं।

    उन्हें यानि कंगना को भी हिमाचल प्रदेश के लिए 8-10 प्रोजेक्ट लाने चाहिए। प्रदेश के विकास में सभी का योगदान होना चाहिए। सचिवालय में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह केंद्र सरकार से मिले पांच प्रोजेक्ट का उल्लेख कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मंडी की सांसद को भी प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार से प्रोजेक्ट दिलाने चाहिए। पूछने पर उन्होंने सांसद कंगना रनौत का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। इस दौरान वे कंगना का नाम लेने से बचते रहे।