Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेष दुनिया से पूरी तरह कटा किन्नौर का संपर्क, भूस्खलन से NH-5 बंद; 70 मीटर सड़क तबाह

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:13 PM (IST)

    किन्नौर के निगुलसरी में भूस्खलन और सड़क धंसने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बंद हो गया है। इससे किन्नौर का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। लगभग 70 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित है। अधिकारी मार्ग को बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।

    Hero Image
    निगुलसरी में 70 मीटर सड़क धंसने से एनएच बंद (फोटो: जागरण)

    संवाद सूत्र, जागरण, भावानगर\किन्नौर। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच निगुलसरी के पास भू-स्खलन व सड़क धंसने के कारण अवरुद्ध हो गया है।

    इस कारण जिला किन्नौर का संपर्क शेष दुनिया से पूरी तरह से कट गया है। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है, जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार भावानगर से 9 किलोमीटर दूर निगुलसरी के समीप सेक्टर 26 में पिछले कई दिनों से बार-बार चट्टानें गिरने से सड़क अवरुद्ध हो रही थी।

    परंतु शनिवार सुबह सड़क के धंसने के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। करीब 60-70 मीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यात्री जान जोखिम में डालकर तरंडा रोड़ होते हुए पैदल ही इसे पार कर रहे हैं।

    हालांकि विभाग सड़क मार्ग को बहाल करने का प्रयास जारी है परंतु कुदरत के आगे विभाग भी बेबस नजर आ रहा है।

    पिछले काफी दिनों से जिला किन्नौर की सड़कों की हालत काफी खराब है व जगह-जगह भूस्खलन के कारण बार-बार सड़क अवरुद्ध हो रही है।

    इससे स्थानीय लोगों, बागवानों व जिले में आने वाले पर्यटकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

    गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में सेब सीजन चल रहा है व किन्नौर की आर्थिकी पूरी तरह से सेब पर ही निर्भर करती है।बागवानों को फसल मंडी तक पहुंचाने की चिंता सताने लगी है।

    एनएच प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने बताया कि निगुलसरी के समीप करीब 70 मीटर सड़क धंसने के कारण एनएच बंद है, जिसे युद्धस्तर पर बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु साथ में चट्टानें गिरने से कार्य करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल यातायात बंद है व इसे जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।