Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं फीका न पड़ जाए बर्फबारी का मजा... हिमाचल में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जारी हुए दिशानिर्देश

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 10:16 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी और स्थानीय मौसम के आधार पर पर्यटकों को संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं। एनडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस और होमगार्ड के जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    Himachal News: हिमाचल में बर्फबारी से ढकी पहाड़ियां (एजेंसी फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल में बर्फबारी का क्रम जारी है। इस विंटर सीजन में देश भर के लोग पहाड़ों की ओर रुख करते हैं।  सर्दियों के मौसम में हिमपात का आनंद लेने के लिए पर्यटक देवभूमि हिमाचल के पर्यटन स्थलों में भी आते हैं। ऐसे में हिमपात और हिमस्खलन की चपेट में पर्यटक और अन्य लोग न आएं और उनकी सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार ने व्यापक दिशानिर्देश जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन निर्देशों में संबंधित जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि मौसम विभाग की चेतावनी और स्थानीय मौसम के आधार पर ऐसे पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को न भेजें जिससे पर्यटकों के फंसने की आशंका हो और उनकी जान और माल को नुकसान हो। इस संबंध में अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और ऐसे स्थानों पर जाने से पर्यटकों को रोका जाए।

    जवानों को दिए गए जरूरी निर्देश

    प्रदेश राजस्व विभाग व आपदा प्रबंधन के तहत व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ , पुलिस और होमगार्ड के जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में 'चांदी ही चांदी'! Snow में क्रिसमस का मजा हुआ डबल, मनाली-शिमला ने ओढ़ी बर्फ की चादर

    प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को सूचना तंत्र को मजबूत करने के अलावा जोखिम वाले स्थानों और हिमपात की स्थित में जहां पर वाहनों के फंसने की संभावना है वहां पर पहले से कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी अटन टनल और उसके आसपास चार हजार के करीब पर्यटक फंस गए थे और उन्हें पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया।

     हिमपात को लेकर सतर्क रहने के निर्देश

    27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मौसम विभाग ने हिमपात और आंधी को लेकर उत्तर भारत के मुख्य सचविां को पत्र लिखकर सतर्क रहने को कहा है। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक असर के कारण हिमपात और वर्षा की संभावना है।

    हिमपात और हिमस्खलन को लेकर सभी अधिकारियों, जिला उपायुक्तों और अन्य को व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों को सड़कों की स्थिति के आधार पर वाहनों को जाने की अनुमति प्रदान करने और जाने से रोकने को कहा गया है। जिससे सभी सुरक्षित रहें।

    -जगत सिंह नेगी, राजस्व मंत्री हिमाचल प्रदेश

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh Snow: क्रिसमस की छुट्टियों पर भारी बर्फबारी ने बढ़ाई पर्यटकों की मुसीबत, 4 की मौत, 200 रास्ते बंद