हिमाचल की HRTC बसों में 20 फीसदी की छूट, सुक्खू सरकार ने कर दिया 'हिम बस कार्ड' लागू
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) वरिष्ठ नागरिकों को बस किराये में 20% की रियायत देगा। ‘हिम बस कार्ड’ से भुगतान करने पर यह छूट मिलेगी। पहले सम्मान कार्ड पर 15% की छूट थी अब हिम बस कार्ड पर 5% अतिरिक्त रियायत मिलेगी। एचआरटीसी प्रबंधन अक्टूबर से हिम बस कार्ड बनाना शुरू करेगा। यह निर्णय निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को बस किराये में 20 प्रतिशत की रियायत देगा। ‘हिम बस कार्ड’ से किराये की अदायगी करने से यह छूट मिलेगी। रियायती बस सेवा को लेकर एचआरटीसी प्रबंधन ने निदेशक मंडल की बैठक में कुछ श्रेणियों को यह लाभ देने का निर्णय लिया था।
इसमें वरिष्ठ नागरिक वाली श्रेणी छूट गई थी, जिसे अब शामिल कर दिया गया है। अभी तक वरिष्ठ नागरिकों के परिवहन निगम की बसों में सफर करने के लिए सम्मान कार्ड बनते हैं, जिन पर 15 प्रतिशत की छूट है। अब हिम बस कार्ड पर उन्हें पांच प्रतिशत की अतिरिक्त रियायत मिलेगी। एचआरटीसी प्रबंधन प्रदेश में अक्टूबर से हिम बस कार्ड बनाना शुरू करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।