Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने FIR में लगे आरोपों को बताया निराधार, नितिन गडकरी को बताएंगे सच्चाई

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:39 PM (IST)

    Himachal Minister Anirudh Singh हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने NHAI अधिकारियों पर झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पांच मंजिला घर गिरने का मामला दबाना चाहते हैं। अनिरुद्ध सिंह ने NHAI पर सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Minister Anirudh Singh, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि अधिकारी पांच मंजिला घर गिरने का मामला दबाने के लिए झूठी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एफआइआर में लगे आरोप बिलकुल निराधार हैं। उन्होंने एनएचएआइ के सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस संबंध में वह जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि एनएएचएआइ के अधिकारी और ठेकेदार सड़क निर्माण में गड़बड़ी करते हैं और आम जनता की परेशानियों को नजरअंदाज करते हैं। उक्त अधिकारी और ठेकेदार सड़क निर्माण में कटिंग गलत तरीके से कर रहे हैं। एनएचएआइ आंखें मूंदकर बैठा हुआ है और सिर्फ मुआवजा देने की बात करता है।

    राष्ट्रस्तर पर नीति निर्माण की जरूरत

    इससे जुड़ी लोगों की कई शिकायतें हैं और डीसी और एसडीएम के पास हजारों शिकायतें हैं। अनिरुद्ध सिंह ने पूछा कि क्या सिर्फ मुआवजा देना ही काफी है। जो लोग अपना घर और परिवार गंवा रहे हैं, उनके बारे में क्या सोचा गया है। राष्ट्रस्तर पर लोगों की जान बचाने के लिए नीति निर्माण की जरूरत है।

    एनएचएआइ को लोगों का दर्द नहीं पता

    मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एनएचएआइ की सड़कों से आम लोगों को बड़ा नुकसान हो रहा है और निर्माण के दौरान लापरवाही बरती जा रही है। एनएचएआइ को आम लोगों का दर्द ही नहीं पता है। अधिकारी तो सिर्फ आपदा प्रबंधन की बैठक कर रहे थे, लोगों के साथ जुड़े रहने की जरूरत है।

    गलती छिपाने के लिए करवाई गई एफआइआर

    एनएचएआइ के अधिकारियों ने लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है और मारपीट के जो आरोप लगाए, वह निराधार हैं। एनएचएआई अधिकारियों ने पहले कहा कि कोई मारपीट नहीं हुई, बाद में अपना बयान बदल दिया गया। अपनी गलती छिपाने के लिए अब एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

    गडकरी शिमला आकर देखें स्थिति

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शिमला आकर यहां की स्थिति देखनी चाहिए। नियमों की अवहेलना के साथ सड़क निर्माण किया जा रहा है और लोगों के खेत और बगीचे बर्बाद हो गए हैं।

    वन व राजस्व विभाग ने एनएचएआइ के खिलाफ करवाई FIR

    वन विभाग और राजस्व विभाग ने एनएचएआई के निर्माण में लापरवाही के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। अनिरुद्ध सिंह ने पूरे सिस्टम को ही गलत ठहराया है। जयराम ठाकुर पर अनिरुद्ध सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से मदद क्यों नहीं लेते हैं। जयराम ठाकुर को लोगों का दर्द समझने की जरूरत है।