Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPS अधिकारी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने को लेकर सरकार ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को किया खारिज

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:43 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज कर दिया है। सरकार का कहना है कि अफरोज ने पारिवारिक कारणों से छुट्टी ली है और जब उनका मन होगा वे वापस ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगी। सरकार ने यह भी कहा कि वह किसी के दबाव में आकर काम नहीं करती और न ही ब्लैकमेल होती है।

    Hero Image
    Himachal Pradesh News: आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज फाइल फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार योग्यता का पूरा सम्मान करती है। प्रदेश में योग्य व कर्मठ अधिकारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। जहां तक आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज (Ilma Afroz) का सवाल है तो सरकार ने उन्हें आउट ऑफ टर्न एसपी बद्दी लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी उनका बैच नहीं चल रहा था, बावजूद इसके उन्हें दस महीने पहले बद्दी जैसे महत्वपूर्ण पुलिस जिला की कमान सौंपी गई।

    आईपीएस अधिकारी अफरोज पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी पर गई हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Former CM Shanta Kumar) की ओर से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र का जवाब चिट्ठी के जरिये दे दिया गया है।

    'अफरोज की माता जी की तबीयत थी खराब'

    छुट्टी पर जाने से पहले अफरोज  (Ilma Afroz News)अपनी माता के साथ मुख्यमंत्री के साथ शिमला में मिली थीं। उन्होंने माता जी की तबीयत ठीक नहीं होने का हवाला देकर छुट्टी पर जाने की बात कही थी। उनकी छुट्टी को लेकर तरह-तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं।

    सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठ तथ्यों के विपरीत है। आईपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री को बताकर छुट्टी पर गई हैं, जब उनका मन होगा वह वापस ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगी। प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार चिंतित न हों।

    'खनन माफिया पर कसा शिकंजा'

    वर्तमान सरकार किसी के दबाव में आकर काम नहीं करती, न ही ब्लैकमेल होती है। खनन माफिया पर सबसे अधिक शिकंजा इसी सरकार ने कसा है, कार्रवाई करते समय आम और खास में कोई भेदभाव नहीं किया जाता।

    यह सरकार की कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। वर्तमान सरकार ने प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद अनेक क्रांतिकारी बदलाव सिस्टम में किये हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है।

    मुरादाबाद गई थी अफरोज

    कुछ समय पहले  हिमाचल प्रदेश में बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज 6 नवंबर रात शिमला से लौटने के बाद वीरवार को मां के साथ लंबी छुट्टी पर मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) रवाना हो गईं। इल्मा सात व आठ नवंबर को राज्य सचिवालय शिमला में होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन की तैयारियों में जुटी थीं। उसके बाद से ही इल्मा चर्चा में आ गईं।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब दो नहीं 4 साल की होगी बीएड, 12वीं के बाद भी ले सकेंगे एडमिशन; शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश