VIDEO: हिमाचल में बाढ़ से हाहाकार, पुल से लेकर पेट्रोल पंप सब तबाह; आर्मी ने संभाला मोर्चा
हिमाचल में बाढ़ और बारिश से स्थिति गंभीर हो गई। किन्नौर जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने ऋषि डोगरी घाटी को प्रभावित किया जिससे सतलुज नदी पर बना पुल जलमग्न हो गया। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार नागरिकों को बचाया जिनमें एक घायल भी शामिल था। बाढ़ से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए सड़क बना रही एक निर्माण कंपनी का कैंप जलमग्न हो गया।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल में इस समय बाढ़ और बारिश से हालात खराब हैं। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में अचानक आई बाढ़ के बाद सेना ने एक घायल सहित चार लोगों को बचाया।
बुधवार शाम को बादल फटने से आई अचानक बाढ़ ने किन्नौर जिले में ऋषि डोगरी घाटी के ऊंचे इलाकों को प्रभावित किया और सतलुज नदी पर बना पुल जलमग्न हो गया। सेना ने बताया कि यह स्थल सीपीडब्ल्यूडी के तहत गंगथांग बरलम की ओर एक सक्रिय सड़क निर्माण क्षेत्र था।
एचडीआर टुकड़ी को किया गया तैनात
किन्नौर के पुलिस अधीक्षक से तत्काल अनुरोध प्राप्त होने पर, सेना ने तुरंत मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) की एक टुकड़ी को तैनात किया। बयान में कहा गया है कि अंधेरे, तेज़ धाराओं और अस्थिर इलाके का सामना करते हुए, टीम उस स्थान पर पहुंची और नदी के दूर किनारे पर फंसे चार नागरिकों को पाया।
वहीं, बाढ़ का पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के लिए सड़क बना रही एक निर्माण कंपनी का पूरा कैंप जलमग्न हो गया। कंपनी के कर्मचारियों को अपनी जान बचाने के लिए तुरंत वहां से भागना पड़ा।
सेना ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सटीकता से काम करते हुए, एचएडीआर टीम ने रात्रिकालीन बचाव कार्यों में सहायता के लिए सामान्य क्षेत्र को रोशन किया और फंसे हुए नागरिकों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। टीम ने घायल व्यक्ति को भी निकाला और उसे रिकांगपियो के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया।
VIDEO | Himachal Pradesh: Several vehicles damaged, and a petrol pump buried under debris as heavy rainfall triggers flashflood in Shimla's Khaltunala area.#HimachalNews #ShimlaNews
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/mP8Tc9ZmgM
सेना ने कहा कि लॉजिस्टिक्स ड्रोन हाई एल्टीट्यूड (एलडीएचए) प्रणाली सहित नई पीढ़ी के उपकरणों का उपयोग बाढ़ के पानी में खाद्य सामग्री और नारियल पानी जैसी आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए किया गया ताकि फंसे हुए लोगों को रात भर जीवित रहने में मदद मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।