Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Airport Reopen: हिमाचल में हवाई उड़ानें हुईं बहाल, पर्यटकों को मिलेगी राहत; उड़ानों का शेड्यूल जारी

    Updated: Tue, 13 May 2025 12:18 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में तनाव कम होने के बाद हवाई उड़ानें फिर से शुरू हो गई हैं। शिमला कुल्लू और कांगड़ा के हवाई अड्डों को खोल दिया गया है और मंगलवार से नियमित उड़ानें शुरू हो जाएंगी। दिल्ली अमृतसर देहरादून और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है। एचआरटीसी ने अमृतसर पठानकोट और जम्मू के लिए बस सेवा भी बहाल कर दी है हालांकि रात्रि सेवा में यात्रियों की कमी है।

    Hero Image
    Himachal Airport Reopen: हिमाचल में हवाई उड़ानें हुईं बहाल (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में तनाव के कारण बंद हवाई उड़ानें भी शुरू हो रही हैं। प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों शिमला के जुब्बड़हट्टी, कुल्लू के भुंतर और कांगड़ा के गगल को सोमवार को ही खोल दिया गया। अब मंगलवार से यहां नियमित उड़ानें शुरू होंगी। पर्यटकों और आम लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।ॉ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश से दिल्ली, अमृतसर, देहरादून, चंडीगढ़ और जयपुर के लिए हवाई सेवा मिलती है। तीनों हवाई अड्डों से उड़ानों का नियमित शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

    शिमला के लिए दिल्ली से मंगलवार को सुबह 6:10 बजे एलायंस एयर का विमान उड़ान भरेगा। गगल से तीन विमान कंपनियों एयरलाइंस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमान सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। भुंतर से दिल्ली के अलावा देहरादून और जयपुर के लिए उड़ानें हैं।

    32 हवाई अड्डों पर फिर शुरू हुईं नागरिक उड़ानें

    भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बाद नागरिक विमान परिचालन के लिए 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने के फैसले को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के चलते इन हवाई अड्डों पर नागरिक विमानों का परिचालन रोक दिया गया था।

    भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की अवधि शुरू में 15 मई की सुबह 05:29 बजे तक के लिए निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब ये हवाई अड्डे नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध होंगे।

    HRTC ने शुरू की बस सर्विस

    एचआरटीसी के अमृतसर, पठानकोट व जम्मू रूट बहाल भारत-पाकिस्तान तनाव के चार दिन बाद सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अमृतसर, पठानकोट व जम्मू के लिए बंद किए गए सभी बस रूट को बहाल कर दिया है। निगम प्रबंधन ने सोमवार को सुबह के समय सभी रूट पर बसों को भेजा।

    कुछ जिलों से रविवार को भी बसें भेजी गई थीं। सोमवार से सभी रूट पर नियमित रूप से बसें भेजना शुरू कर दिया है। इन रूटों पर रात्रि बस सेवा भी है। हालांकि निगम प्रबंधन ने इसके लिए बुकिंग खोल दी है, लेकिन कोई बुकिंग नहीं आ रही है।

    लोग अभी इन रूटों पर रात के समय सफर करने से परहेज कर रहे हैं। सवारियां न मिलने के चलते ये रूट शुरू नहीं हो पाए हैं। निगम के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बुकिंग आने के बाद रात्रि बस सेवा को भी बहाल कर दिया जाएगा। बीते शुक्रवार को निगम ने इन रूटों पर बस सेवा को बंद किया था।

    comedy show banner
    comedy show banner