Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो बार CM सुक्खू की घोषणा के बाद भी जारी नहीं हुई DA की अधिसूचना, भारतीय मजदूर संघ ने जताई नाराजगी

    Updated: Mon, 26 May 2025 08:58 PM (IST)

    भारतीय मजदूर संघ ने डीए जारी न होने पर नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने 15 मई के बाद 3% डीए देने की घोषणा की थी पर सरकार ने अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की। मजदूर संघ ने सरकार से अपनी घोषणा को शीघ्र पूरा करने और नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है। कर्मचारियों को घोषणा पूरी होने की उम्मीद कम लग रही है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी अभी तक जारी नहीं हुई डीए की अधिसूचना (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा, महामंत्री यशपाल हेटा उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने घोषणा के बावजूद डीए जारी ना होने पर नाराजगी जताई है। प्रेस को जारी सयुंक्त बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल को चम्बा में व उस से पहले विधानसभा सत्र में घोषणा की थी कि हिमाचल प्रदेश में 15 मई के बाद सभी कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए मिलेगा लेकिन सरकार की यह घोषणा सिर्फ घोषणा ही रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मई महीना खत्म होने वाला है लेकिन सरकार ने अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है। प्रदेश पर जब भी कोई आपदा आई है हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों ने सरकार का सहयोग किया है, लेकिन जब सरकारी कर्मचारियों को सरकार की जरूरत होती है तो सिर्फ घोषणा के सिवाय कुछ नहीं मिलता।

    मुख्यमंत्री की दो बार हुई डीए की घोषणा से सरकारी कर्मचारियों को आस थी कि 15 मई के बाद तीन प्रतिशत दिए डीए मिलेगा लेकिन कर्मचारियों को इस घोषणा को पूरा होने की उम्मीद भी कमी ही नजर आ रही है। भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सरकार अपनी घोषणा को शीघ्र पूरा कर इसकी नोटिफिकेशन जारी करें।