दो बार CM सुक्खू की घोषणा के बाद भी जारी नहीं हुई DA की अधिसूचना, भारतीय मजदूर संघ ने जताई नाराजगी
भारतीय मजदूर संघ ने डीए जारी न होने पर नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने 15 मई के बाद 3% डीए देने की घोषणा की थी पर सरकार ने अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की। मजदूर संघ ने सरकार से अपनी घोषणा को शीघ्र पूरा करने और नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की है। कर्मचारियों को घोषणा पूरी होने की उम्मीद कम लग रही है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा, महामंत्री यशपाल हेटा उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने घोषणा के बावजूद डीए जारी ना होने पर नाराजगी जताई है। प्रेस को जारी सयुंक्त बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल को चम्बा में व उस से पहले विधानसभा सत्र में घोषणा की थी कि हिमाचल प्रदेश में 15 मई के बाद सभी कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए मिलेगा लेकिन सरकार की यह घोषणा सिर्फ घोषणा ही रह गई।
मई महीना खत्म होने वाला है लेकिन सरकार ने अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है। प्रदेश पर जब भी कोई आपदा आई है हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों ने सरकार का सहयोग किया है, लेकिन जब सरकारी कर्मचारियों को सरकार की जरूरत होती है तो सिर्फ घोषणा के सिवाय कुछ नहीं मिलता।
मुख्यमंत्री की दो बार हुई डीए की घोषणा से सरकारी कर्मचारियों को आस थी कि 15 मई के बाद तीन प्रतिशत दिए डीए मिलेगा लेकिन कर्मचारियों को इस घोषणा को पूरा होने की उम्मीद भी कमी ही नजर आ रही है। भारतीय मजदूर संघ हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सरकार अपनी घोषणा को शीघ्र पूरा कर इसकी नोटिफिकेशन जारी करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।