Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh DGP: हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू हुए सेवानिवृत्त, ये अधिकारी रेस में आगे

    हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू आज 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसके बाद अब डीजीपी पद के लिए तीन आईपीएस अधिकारी इस रेस में आगे चल रहे हैं। संजय कुंडू की रिटायरमेंट के बाद एसआर ओझा श्याम भगत नेगी और अतुल वर्मा के नाम पर विचार चल रहा है। हालांकि निर्वाचन आयोग की मुहर के बाद इस पर फैसला आएगा।

    By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 30 Apr 2024 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू हुए सेवानिवृत्त (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं, अब डीजीपी का पद रिक्त होने पर इसके लिए तीन आईपीएस डीजीपी की दौड़ में हैं। हालांकि, निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद ही नए डीजीपी की नियुक्ति की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हें मिल सकती है डीजीपी की कुर्सी

    इनमें वरिष्ठता के आधार पर संजय कुंडू से वरिष्ठ और उसी बैच के बिहार निवासी एसआर ओझा वर्तमान में डीजीपी (जेल) हैं। जबकि 1990 बैच के हिमाचल के किन्नौर जिले से संबंध रहने श्याम भगत नेगी वरिष्ठता में दूसरे नंबर पर है। वह अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। तीसरे नंबर पर 1991 बैच के झारखंड के डॉ. अतुल वर्मा हैं जो वर्तमान में सीआईडी प्रमुख हैं।

    संजय कुंडू के प्रदेश पुलिस महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त होते ही प्रदेश पुलिस को नया मुख्यालय मिल सकता है। केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी ने इन तीनों अधिकारियों का पैनल तय किया था।

    ये भी पढ़ें: Himachal High Court: आचार संहिता की आड़ में रोके गए नियुक्ति और पदोन्नतियों से जुड़े मामले, अब सरकार को HC ने दिए ये आदेश

    निर्वाचन आयोग से मंजूरी के बाद होगी डीजीपी की तैनाती

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सिफारिश पर ही नया डीजीपी नियुक्त होना है। इसके लिए भारतीय चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद नए डीजीपी की तैनाती के आदेश जारी हो जाएंगे। अभी तक नए डीजीपी के आदेश जारी नहीं हुए थे।

    संजय कुंडू को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्याम भगत नेगी को भी यदि डीजीपी के पद के लिए आदेश जारी होते हैं तो वह भी सेवाएं प्रदान करने को तैयार हैं। संजय कुंडू की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भराडी में विदाई दी गई और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

    ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: माता वैष्णो देवी और अमरनाथ की यात्रा हुई आसान, 11 महीने बाद ऊना से जम्मू तक चलेंगी कई रेलगाड़ियां