Himachal Day 2023: हिमाचल दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, करना होगा कोरोना नियमों का पालन
Himachal Pradesh Day 2023 उपायुक्त ने बताया कि 15 अप्रैल को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस पर पुलिस गृह-रक्षा (पुलिस व महिला टुकड़ी) गृह-रक्षा बैंड के अलावा एनसीसी एनएसएस व स्काउट एंड गाईड की टुकड़ी मार्च-पास्ट में भाग लेंगी।

शिमला, संवाद सहयोगी। जिला स्तरीय हिमाचल दिवस के आयोजन को लेकर उपायुक्त किन्नौर तोरूल एस रवीश की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा हुई। जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीबीपी ग्राउंड में 15 अप्रैल हिमाचल दिवस मनाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 15 अप्रैल को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस पर पुलिस, गृह-रक्षा (पुलिस व महिला टुकड़ी), गृह-रक्षा बैंड के अलावा एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एंड गाईड की टुकड़ी मार्च-पास्ट में भाग लेंगी।
इस दौरान किन्नौर जिला की समृद्ध संस्कृति को सांस्कृतिक दलों व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक की कार्रवाई का संचालन सहायक आयुक्त राजिंद्र कुमार गौतम ने किया।बैठक में उपमंडलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी लक्ष्मण सिंह कनेट, उप-पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, सहित आईटीबीपी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।