गुड न्यूज! 11वीं में एडमिशन से वंचित छात्रों को राहत, 15 सितंबर तक मिलेगा प्रवेश
शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा में प्रवेश से वंचित छात्रों को राहत देते हुए अंतिम तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने यह फैसला पुनर्मूल्यांकन परिणाम के बाद प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के हित में लिया है। छात्रों को सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी और उपस्थिति की जिम्मेदारी लेनी होगी। दसवीं में कंपार्टमेंट वाले छात्रों को प्रोविजनल प्रवेश मिलेगा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर नियमित होंगे।

राज्य ब्यूरो, शिमला। शिक्षा विभाग ने जमा एक कक्षा में प्रवेश लेने से वंचित रहे हजारों छात्रों को बड़ी राहत दी है। ये छात्र अब 15 सितंबर तक स्कूल में प्रवेश ले सकेंगे। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जमा एक कक्षा में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा है कि यह निर्णय उन छात्रों के हित में लिया है, जिन्होंने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित पुनर्मूल्यांकन परिणाम के बाद प्रवेश लेने की इच्छा जताई है।
इन छात्रों को प्रवेश लेते समय सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। साथ ही उपस्थिति और आवश्यक व्याख्यानों की पूर्ति की जिम्मेदारी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की होगी।
इस संबंध में अभिभावकों से शपथपत्र लिया जाएगा। दसवीं की परीक्षा में किसी भी विषय में कंपार्टमेंट आने वाले विद्यार्थियों को जमा एक कक्षा में प्रोविजनल प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें नियमित माना जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक ने उपनिदेशकों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान के नेतृत्व प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग उठाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।