Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM सुक्खू कोरोना पॉजिटिव: PM मोदी से मुलाकात के पहले किया गया टेस्ट, 4 दिन तक हिमाचल सदन में रहेंगे क्वारंटाइन

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 19 Dec 2022 12:36 PM (IST)

    Sukhvinder Singh Sukhu Coronavirus हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) कोरोना पॉजिटिव (Covid positive) पाए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल सदन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। अब सीएम 4 दिन का कोविड-19 प्रोटोकाल पालन करेंगे।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना संक्रमित

    शिमला, राज्य ब्यूरो। Sukhvinder Singh Sukhu Corona positive: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड के लक्षण के बाद सीएम की कोरोना जांच की गई थी, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 5 दिनों से प्रदेश के बाहर होने के कारण इस समय मुख्यमंत्री दिल्ली में हैं और आज उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 11 बजे मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण अब पीएम मोदी से मुलाकात नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड प्रोटोकाल का करेंगे पालन

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल सदन में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। हिमाचल सदन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस मंजिल पर मुख्यमंत्री ठहरे हुए हैं, वहां पर किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री 4 दिन का कोविड-19 प्रोटोकाल पालन करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि 18 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली में ही रहेंगे। उसके बाद चिकित्सकों की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

    टल गया शीतकालीन सत्र

    सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र टल गया है। अब राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर सरकार नई सत्र की तारीखें तय करेगी। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने 21 दिसंबर को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में होने वाली आभार रैली को भी स्थगित कर दिया है।

    ये भा पढ़ें:

    पिता करते थे फैक्ट्री में मजदूरी, मां करती थी सफाई का काम; मेसी ने 36 साल बाद अर्जेंटीना को बनाया विश्व विजेता

    Sargam Koushal बनीं Mrs. World 2022, 21 साल बाद जम्मू की बेटी ने विश्व में बढ़ाया भारत का गौरव