Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: शिमला पहुंची केंद्रीय टीम, बादल फटने की घटनाओं की करेगी जांच

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:04 PM (IST)

    शिमला में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने केंद्रीय टीम को बादल फटने की घटनाओं की जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित टीम आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी। टीम हिमाचल में बादल फटने के कारणों की जांच करेगी और सरकार को अपनी सिफारिशें देगी।

    Hero Image
    केंद्रीय टीम शिमला पहुंची, डीसी राणा टीम के समक्ष बादल फटने की 14 घटनाओं की जानकारी देंगे।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक डॉ. डीसी राणा वीरवार को सचिवालय में दिल्ली से शिमला पहुंची केंद्रीय टीम को जानकारी देंगे कि मानसून सीजन में अभी तक मंडी जिला में 14 बादल फटने की घटनाओं के संबंध में प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा कांगड़ा जिला में सात स्थानों व कुल्लू में एक स्थान पर अचानक बाढ़ आने की घटनाओं की जानकारी भी रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित उच्च स्तरीय टीम शिमला पहुंच गई है। इस टीम का मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना सहित अन्य अधिकारियों ने चौड़ा मैदान स्थित सिसल होटल में स्वागत किया। ये टीम प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ सचिवालय में आपदा की स्थिति की जानकारी लेने के बाद प्रभावित स्थानों का दौरा करने जाएगी। आज दोपहर बाद प्रदेश में बरसात में फट रहे बादलों का अध्ययन करने के लिए केंद्रीय टीम बुधवार को शिमला पहुंच गई।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के बाद गठित की गई टीम 25 और 26 जुलाई को आपदा प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेगी। एक सप्ताह के अंदर यह टीम अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेंगी। जिसके बाद रिपोर्ट का अध्ययन कर भविष्य के हिसाब से काम किए जाएंगे। टीम के हिमाचल पहुंचने के बाद इनका शेड्यूल भी जारी हो गया है। आज 24 जुलाई को टीम शिमला में हिमाचल सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

    अधिकारी टीम के सामने प्रेजेंटेशन देंगे। जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह हिमाचल में बादल फट रहे हैं। कहां-कहां पर बादलों के फटने से तबाही हुई है। आपदा में किस तरह का नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं यह भी प्रेजेंटेशन दी जाएगी कि कैसे एक ही जगह पर थोड़ी देर में भारी से भारी वर्षा हो रही है। अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक पूरा दिन तक चलेगी। जिसमें आपदा में हुए नुकसान का भी ब्यौरा केंद्रीय टीम के सामने रखा जाएगा। टीम को हिमाचल में आई आपदा ग्रस्त इलाकों के बारे में भी बताया जाएगा।

    24 जुलाई को टीम शिमला में ही रहेगी। इसके बाद टीम 25 जुलाई को आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। इमसें मंडी जिला मुख्य रहेगा। क्योंकि इस बार वर्षा से मंडी जिला को भारी नुकसान पहुंचा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज में भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में टीम यहां का भी दौरा करेगी। इसके अलावा टीम 26 जुलाई को उन क्षेत्रों का भी दौरा करेगी, जहां पर इससे पहले भी बादल फटने की घटनाएं घटी है।

    यहां पर भी बादल फटने की घटनाओं का अध्ययन किया जाएगा। टीम हर परिस्थिति को जांचेगी कि आखिर क्या वजह रही है कि हिमाचल में बादल फटने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है। क्या हिमाचल में विकास इसकी वजह बन रहा है या फिर पेड़ों की कटाई के कारण बादल एक ही जगह बरस रहे हैं। 26 जुलाई को ही टीम हिमाचल से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो जाएगी।

    जिसके एक सप्ताह बाद टीम अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी। पांच सदस्यीय टीम में यह सदस्य है शामिल कर्नल केपी सिंह की अध्यक्षता वाली टीम में सीएसआईआर रुड़की के मुख्य विज्ञानिक डॉ. एसके नेगी, मणिपुर विवि के सेवानिवृत जियोलाजिस्ट अरुण कुमार, आईआइटीएम रिसर्च सेंटर पुणे से सुष्मिता, आईआइटी इंदौर सिविल इंजीनियर नीलिमा शामिल हैं।