Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Cloudburst: आपदाग्रस्त लोगों तक एक हजार राशन किट पहुंचाएगी भाजपा, ये जरूरी सामान रहेगा शामिल

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:37 PM (IST)

    Mandi Cloudburst मंडी जिले में आई आपदा में भारतीय जनता पार्टी सहायता करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि अगले 48 घंटे में एक हजार राशन किटें एकत्र की जाएंगी। किट में चावल आटा नमक तेल दाल मसाले आदि होंगे। भाजपा नेता प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और समाज के साथ खड़े रहेंगे।

    Hero Image
    भाजपा आपदाग्रस्त क्षेत्र में राशन किट वितरित करेगी। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, शिमला। Mandi Cloudburst, जिला मंडी में आई आपदा में भारतीय जनता पार्टी भी सहायता करेगी। भाजपा सभी जिलों से राशन की किटें एकत्र करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि अगले 48 घंटे में एक हजार राशन किटें एकत्र करेगी। भाजपा ने आज शनिवार से विभिन्न जिलों में अपना यह अभियान आरंभ कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सामान रहेगा किट में

    किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 किलो नमक, 1 लीटर तेल, 2 किलो दाल, मसाले, मोमबती इत्यादि सामान डालकर एक परिवार को ये राशन दिया जाएगा। ऐसी एक हजार किटें अगले 48 घंटो में मंडी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आज शाम से गाडि़यां निकलनी शुरू हो जाएंगी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल बोले, यह आपदा बेहद कष्टदायक

    भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि जिला मंडी के अनेक स्थानों में भारी बरसात के कारण जो नुकसान हुआ है, जान-माल की हानि हुई है, बहुत ही कष्टदायक है। भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश के अंदर इस विषय को लेकर बहुत चिंतित है। डा. बिन्दल ने कहा कि सिराज विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक जान-माल, सड़कों, पानी, बिजली का नुकसान हुआ है। करसोग, नाचन और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेक परिवारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। 

    कल आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचेंगे भाजपा नेता

    डा. बिन्दल ने कहा कि सराज में, नाचन में, करसोग में कल भाजपा के नेता अलग-अलग स्थानों का दौरा करेंगे और इस त्रासदी के समय समाज के साथ पूरा हिमाचल कैसे साथ खड़ा हो सके उसके बारे में आकलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां पर त्रासदी हुई है, ये हमारे अपने परिवार हैं और पूरा हिमाचल इस त्रासदी के समय में इन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है ऐसा हम विश्वास देते हैं।