Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल भाजपा का तंज, देश-प्रदेश में कांग्रेस की झूठी गारंटियों का बोलबाला, ...28 लाख बहनों को ठग दिया

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:25 PM (IST)

    Himachal Pradesh BJP हिमाचल प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर सुख सम्मान निधि योजना को लेकर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने 28 लाख बहनों को ठगा है क्योंकि वादे के बावजूद केवल कुछ महिलाओं को ही 1500 रुपये मिल रहे हैं। उन्होंने पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के कार्यालय को स्थानांतरित करने पर भी सरकार पर आरोप लगाया।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक आशीष शर्मा।

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की झूठी गारंटियों का बोलबाला पूरे प्रदेश और देश में है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की 28 लाख बहनों को ठगने का काम किया है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री कह रहे है कि हिमाचल प्रदेश में जितनी बहनों को 1500 दिए जा रहे हैं, वह उचित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम याद दिलाना चाहते हैं कि जब कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ रही थी, उस समय उन्होंने हिमाचल की भोली भाली जनता के साथ वादा किया था कि सरकार आते ही हिमाचल प्रदेश में प्रति एक महिला को 1500 प्रति माह देने का काम करेंगे।

    अब वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में 28 लाख में से केवल 35,687 महिलाओं को इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि योजना में 1500-1500 रुपये का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

    मंत्री बोल रहे, बजट उपलब्धता के आधार पर दिए 

    विधानसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने बताया कि 18 से 59 आयु वर्ग की महिलाओं को योजना के तहत 1500 रुपये प्रतिमाह प्राथमिकता और बजट उपलब्धता के आधार पर दिया गया है।

    इन जिलों में इतनी महिलाओं को मिल रहे पैसे

    बिलासपुर में 3254, मंडी में 3187, कुल्लू में 4283, सिरमौर में 4128, शिमला में 5249, किन्नौर में 309, सोलन में 591, कांगड़ा में 2233, हमीरपुर में 723, चंबा में 3279, लाहौल-स्पीति में 1171 और ऊना में 7280 महिलाओं को 1500 रु दिए जा रहे है।

    पावर ट्रांसमिशन का दफ्तर शिफ्ट करने का प्रयास, किसको लाभ देने की योजना

    भाजपा प्रवक्ता आशीष शर्मा ने सरकार द्वारा पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय को स्थानांतरण करने की नीति और नीयत पर कहा कि हिमाचल सरकार पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से अब सीपीपी कांग्रेस प्राइवेट पार्टनरशिप की ओर बढ़ रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: भर्ती परीक्षा में नकल या गड़बड़ी करने पर अब होगी सख्त सजा, लोक परीक्षा विधेयक से आएगा क्या बदलाव?

    हिमफैड कोऑपरेटिव सोसायटी के भवन में चल रहा पावर कॉरपोरेशन का कार्यालय शिमला स्थित आईएसबीटी के नजदीक हिमफैड की इमारत में चल रहा हिमाचल पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड कार्यालय को शिफ्ट करने का व्यवस्था परिवर्तन हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: फिजूलखर्ची पर विधायकों के निशाने पर आए अधिकारी, ...सरकारी गाड़ी में घुमा रहे परिवार