हिमाचल के स्कूलों में 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखें डेटशीट
Himachal Pradesh School Date Sheet हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में गैर-बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। समग्र शिक्षा अभियान ने डेटशीट (Himachal School Date Sheet) जारी कर दी है। परीक्षा सुबह 1030 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh School Date Sheet: प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में गैर बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। समग्र शिक्षा अभियान ने डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि स्कूलों को प्रश्नपत्र समय पर पहुंचाने के लिए व्यवस्था कर दी गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।
पहली से चौथी कक्षा की डेटशीट

छठी से सातवीं कक्षा की डेटशीट

एचपीयू ने बीएड की खाली सीटों के लिए फिर खोला आवेदन पोर्टल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला ने बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए फिर आनलाइन आवेदन पोर्टल खोल दिया है। आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर को रात 12 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की एडमिशन संबंधित वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
राज्य कोटे के तहत प्रवेश के लिए व दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में मंगलवार को दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। इसके अलावा मैनेजमेंट सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित कालेज में जाकर दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा।
यह भी पढ़ें- बिलासपुर में मनेगा हिमाचल सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न, सीएम का निर्देश- यादगार हो आयोजन, उपलब्धियों पर दें जोर
एचपीयू की स्नातकोत्तर परीक्षाएं शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई। स्नातकोत्तर परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने 43 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। प्रशासन ने 35 हजार छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिसंबर तक परीक्षाएं होंगी।
डिग्री कॉलेज चायल कोटी में अगले सत्र से आरंभ होगी बीएड कक्षाएं : मुख्यमंत्री
नवनिर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज चायल कोटी के भव्य भवन में अगले शैक्षणिक सत्र से बीएड की कक्षाएं आरंभ जाएंगी। प्रदेश का यह पहला डिग्री कॉलेज होगा जहां पर विद्यार्थियों को बीए के साथ-साथ बीएड करने के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के कोटी में साढ़े 21 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज चायल कोटी के भव्य भवन और 175 लाख की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में निर्मित साईंस ब्लॉक का लोकार्पण अवसर पर संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश के जिन डिग्री कॉलेज में भवन खाली पड़े हैं ऐसे कॉलेजों में बीएड और आईटीआई खोली जाएगी ताकि खाली पड़े भवनों का सदुपयोग हो सके। कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत 40 करोड़ की सड़कें स्वीकृत की गई हैं। इसके अतिरिक्त कसुम्पटी क्षेत्र की अन्य सड़कों के लिए 22 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।