Himachal Police Transfer: पुलिस महकमे में फेरबदल, पांच अफसरों के रातोंरात तबादले; अब इन जगहों की मिली तैनाती
Himachal Police Transfer हिमाचल सरकार ने बुधवार को पांच पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एक पूर्व में जारी तबादला आदेश को निरस्त भी किया है। जारी आदेशों में एसपी लीव रिजर्व शिमला एचपीएस शमशेर सिंह को पीटीसी डरोह का एसपी लगाया गया है। एएसपी दिनेश कुमार शर्मा को पुलिस मुख्यालय शिमला में एएसपी तैनात किया गया है। योगेश दत्त को पांचवीं आईआरबी बटालियन बस्सी बिलासपुर में डीएसपी लगाया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। सरकार ने बुधवार को पांच पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एक पूर्व में जारी तबादला आदेश को निरस्त भी किया है। जारी आदेशों में एसपी लीव रिजर्व शिमला एचपीएस शमशेर सिंह को पीटीसी डरोह का एसपी लगाया गया है।
शिमला लोकायुक्त कार्यालय के एसपी वीरेंद्र कालिया को पुलिस मुख्यालय शिमला भेजा गया है। साल 2008 बैच की एचपीएस बबीता राणा को छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुंआ सिरमौर में एएसपी लगाया गया है।
.jpg)
दूसरी आईआरबी सकोह के एएसपी दिनेश कुमार शर्मा को पुलिस मुख्यालय शिमला में एएसपी तैनात किया गया है। जबकि अंडर ट्रांसफर चल रहे योगेश दत्त को पांचवीं आईआरबी बटालियन बस्सी बिलासपुर में डीएसपी लगाया है।
वहीं, एडिशनल एसपी लोकायुक्त बृजेश सूद को 30 सितंबर को छठी आईआरबी धौलाकुंआ सिरमौर में एडिशनल एसपी लगाया गया था। उनका तबादला आदेश रद्द कर दिया गया है। सभी अधिकारियों के जल्द ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।