Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Police Transfer: पुलिस महकमे में फेरबदल, पांच अफसरों के रातोंरात तबादले; अब इन जगहों की मिली तैनाती

    By Parkash BhardwajEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    Himachal Police Transfer हिमाचल सरकार ने बुधवार को पांच पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एक पूर्व में जारी तबादला आदेश को निरस्त भी किया है। जारी आदेशों में एसपी लीव रिजर्व शिमला एचपीएस शमशेर सिंह को पीटीसी डरोह का एसपी लगाया गया है। एएसपी दिनेश कुमार शर्मा को पुलिस मुख्यालय शिमला में एएसपी तैनात किया गया है। योगेश दत्त को पांचवीं आईआरबी बटालियन बस्सी बिलासपुर में डीएसपी लगाया है।

    Hero Image
    Himachal Police Transfer: पुलिस महकमे में फेरबदल, पांच अफसरों के रातोंरात तबादले; अब इन जगहों की मिली तैनाती

    राज्य ब्यूरो, शिमला। सरकार ने बुधवार को पांच पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एक पूर्व में जारी तबादला आदेश को निरस्त भी किया है। जारी आदेशों में एसपी लीव रिजर्व शिमला एचपीएस शमशेर सिंह को पीटीसी डरोह का एसपी लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला लोकायुक्त कार्यालय के एसपी वीरेंद्र कालिया को पुलिस मुख्यालय शिमला भेजा गया है। साल 2008 बैच की एचपीएस बबीता राणा को छठी आईआरबी बटालियन धौलाकुंआ सिरमौर में एएसपी लगाया गया है।

    दूसरी आईआरबी सकोह के एएसपी दिनेश कुमार शर्मा को पुलिस मुख्यालय शिमला में एएसपी तैनात किया गया है। जबकि अंडर ट्रांसफर चल रहे योगेश दत्त को पांचवीं आईआरबी बटालियन बस्सी बिलासपुर में डीएसपी लगाया है।

    वहीं, एडिशनल एसपी लोकायुक्त बृजेश सूद को 30 सितंबर को छठी आईआरबी धौलाकुंआ सिरमौर में एडिशनल एसपी लगाया गया था। उनका तबादला आदेश रद्द कर दिया गया है। सभी अधिकारियों के जल्द ज्वाइन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- किसने गायब कर दी 33 किलो चरस? पकड़ी गई थी 110 किलो, लेकिन मालखाने में है सिर्फ... जांच के आदेश