Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Police Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में अफसरों की बदली, जानिए किसे कौन सा मिला विभाग?

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 09:09 PM (IST)

    Himachal Police Transfer लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में कई पुलिस अधिकारियों को मुख्य कार्यभार संभालने के लिए दिए गए हैं। इनमें निश्चिंत सिंह नेगी कमांडेट होमगार्ड कुल्लू विनोद कुमार शामिल हैं। इनके अतिरिक्त नौ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डीएसपी तब्दील कर दिए हैं। इनमें होमगार्ड चंबा और भूपेंद्र सिंह नेगी को एसपी सुरक्षा सीआईडी शिमला लगाया गया है

    Hero Image
    Himachal Police Transfer: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल में अफसरों की बदली

    राज्य ब्यूरो, शिमला। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पदभार का इंतजार कर रहे तीन एसपी यानी पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को कार्यभार सौंपने के अलावा नौ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व डीएसपी तब्दील कर दिए हैं। 

    अफसरों को अब कहां मिली तैनाती

    तीन एसपी स्तर के अधिकारियों जिन्हें कार्यभार सौंपा गया है। उनमें निश्चिंत सिंह नेगी को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू, विनोद कुमार को कमांडेंट होमगार्ड चंबा और भूपेंद्र सिंह नेगी को एसपी सुरक्षा सीआईडी शिमला लगाया गया है। पांच बदले गए एएसीपी में अमित शर्मा प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना से स्टेट विजिलेंस सिरमौर, पदभार का इंतजार कर रहे आशीष शर्मा को एएसपी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो शिमला, एएसपर स्टेट विजिलेंस सोलन श्वेता को तृजीय आईआरबीएन पंडोह, पदभार का इंतजार कर रहे रमेश कुमार को एएसपी एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स शिमला और एएसपी स्टेट विजिलेंस सिरमौर तरनजीत सिंह को एएसपी प्रथम आईआरबीएन बनगढ़ ऊना लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलदीप बने सोलन के स्टेट विजिलेंस 

    जबकि बदले गए डीएसपी में पीटीसी से कुलदीप कुमार को स्टेट विजिलेंस सोलन, पीटीसी डरोह से राम प्रसाद जसवाल को एसडीपीओ ज्वालामुखी, सीआइडी शिमला से कमल किशोर को आईजी साउथ रेंज कार्यालय शिमला और पीएसओ बीबीएमबी सुंदरनगर प्रियंका गुप्ता को स्टेट विजिलेंस जिला मंडी में लगाया गया है। जबकि डीएसपी विक्रम चौहान को पुलिस मुख्यालय में अगले आदेशों के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- Shimla News:रामपुर के लोगों के लिए सीएम सुक्खू ने दी 165 करोड़ रुपए के 24 विकास परियोजनाओं की सौगात