Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal: 'अस्थाई शिक्षक की कभी भर्ती नहीं करेंगे' बेरोजगारों ने CM की पुरानी पोस्ट की वायरल, पूछा- आपके वादे का क्या हुआ?

    Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:52 PM (IST)

    Himachal स्कूल व कॉलेज में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध तेज हो गया है। छात्र संगठनों के विरोध के बाद अब हिमाचल प्रदेश बेरोजगार कला अध्यापक संघ ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्कूल व कॉलेज में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध तेज हो गया है (प्रतीकात्मक चित्र)

    जागरण संवाददाता, शिमला। स्कूल व कॉलेज में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध तेज हो गया है। छात्र संगठनों के विरोध के बाद अब हिमाचल प्रदेश बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है। संघ ने गेस्ट टीचर भर्ती पर विरोध करते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से सवाल पूछा है। उन्होंने पूछा कि बेरोजगार युवाओं से किए उस वायदे का अब क्या हुआ जिसमें कहा था कि अस्थायी शिक्षक भर्ती का विरोध करते हैं। अस्थाई शिक्षक की कभी भर्ती नहीं करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलिसी को निरस्त करने की मांग

    अब सारे वायदे टूटते हुए नजर आ रहे हैं। पुरानी सरकार के रास्ते अपनाते नजर आ रहे हैं। संघ ने कहा कि एक तरफ बेरोजगार युवा कमिशन की तैयारी के लिए काफी टाइम से मेहनत कर रहे हैं और सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि सरकार कब पोस्टें निकालेंगी। सरकार लाखों युवाओं के साथ खिलवाड़ करके अस्थाई शिक्षक भर्ती करने जा रही सरकार अपनी ही बात पर उल्ट कर रही है। संघ ने गेस्ट टीचर भर्ती का विरोध करते हैं और इस पॉलिसी को निरस्त करने की मांग की है।

    सीएम से की बीच का रास्ता निकालने की अपील

    संघ ने कहा कि ऐसी पॉलिसी युवाओं का शोषण करती है। और पढ़ें लिखे नौजवानों को तनाव में धकेलती है। संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, कोषाध्यक्ष शक्ति प्रसाद, सचिव विजय चौहान और सह संगठन सदस्य बलदेव ठाकुर, अशोक कुमार, सुखदेव, पंकज कुमार, घनश्याम, सीमा शर्मा अंजना सहित अन्य सदस्य जिला सदस्यों ने कहा कि पहले पैरा टीचर्स, और उसके बाद पीटीए और एसएमसी टीचर को भी तनाव झेलना पड़ा। अब ऐसा ना करें सरकार क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र निकलती जा रही है। संघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले में बीच का रास्ता निकाला जाए।

    यह भी पढ़ें- Shimla: खत्‍म हुआ स्‍केटिंग प्रेमियों का इंतजार, Ice Skating रिंक में आज होगा जिमखाना और कार्निवल; 6 साल बाद हो रहा कार्यक्रम

    यह भी पढ़ें- Himachal: गेस्ट लेक्चरर पार्ट टाइम भर्ती करने का फैसला वापस ले सरकार, SFI ने किया विरोध; शिक्षकों के 11 हजार पद भरे जाए