Himachal Paragliding Festival 2023: जुंगा में कल से शुरू होगा फ्लाइंग फेस्टिवल, फिर बढ़ेगा पर्यटन व्यापार
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन पूरी तरह से बिगड़ गया था। उसे फिर से पटरी पर लाने के लिए उत्तर भारतीय पहाड़ी रिसॉर्ट्स माउंट जुंगा उपनगर पैराग्लाइडिंग के उड़ान उत्सव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसका आयोजन शिमला से 25 किलोमीटर दूर जंगल में एक खास यात्रा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इस उत्सव की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी।

एएनआई, शिमला। Himachal Paragliding Festival 2023: हिमाचल में आई भारी बाढ़ के बाद प्रदेश पर्यटन पूरी तरह से बिगड़ गया था। उसे फिर से पटरी पर लाने के लिए उत्तर भारतीय पहाड़ी रिसॉर्ट्स माउंट जुंगा उपनगर पैराग्लाइडिंग के उड़ान उत्सव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसका आयोजन शिमला से 25 किलोमीटर दूर जंगल में एक खास यात्रा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
बता दें कि इस उत्सव की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी। उत्सव का उद्घाटन सीएम सुक्खू करने वाले हैं। पैराग्लाइडिंग फ्लाइट फेस्टिवल के आयोजकों के मुताबिक 100 से ज्यादा पायलट यहां उड़ान भरेंगे।
12 से 15 अक्टूबर तक चलेगा फेस्टिवल
पैराग्लाइडिंग फ्लाइट फेस्टिवल के आयोजक अर्णव रावत ने कहा कि इस साल बारिश के मौसम में हिमाचल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। हम इस क्षेत्र में व्यवसाय को पुनर्जीवित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उत्सव का उद्घाटन 12 अक्टूबर को सीएम सुक्खू द्वारा किया जाएगा और 15 अक्टूबर को इसका समापन होगा।
पैराग्लाइडिंग पायलटों का आगमन शुरू
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के लिए पैराग्लाइडिंग पायलटों का आना शुरू हो गया है और वे अपने लिए खतरनाक स्थानों को खोज रहे हैं।
व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा
एक पैराग्लाइडिंग पायलट शमशेर ठाकुर ने कहा कि हम इस फेस्टिवल के लिए बहुत उत्सुक हैं। हम फ्लाइंग फेस्टिवल और पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जहां वो आएं हैं बह एक नै साईट है और यहां पर्यटन को अच्छा खासा बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बेहद अच्छा लगा।
यहां के स्थानीय लोग भी इस फेस्टिवल से खुश हैं और उनका भी मानना है कि इससे पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।
Himachal News: उद्योगों पर लगने वाली इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी को कम करने की तैयारी में सरकार, कैबिनेट को 11 एजेंडा प्राप्त
स्थानीय लोगों को हैं व्यवसाय बढ़ने की उम्मीदें
एक स्थानीय युवक का कहना है कि मैं यहां तीन साल से उड़ान भर रहा हूं। इस फेस्टिवल से मुझे उम्मीद है कि पर्यटन व्यवसाय में मदद मिलेगी।
बाहरी देशों के लोग कर रहे इंतजार
अन्य देशों जैसे स्कॉटलैंड से आने वाले लोग भी इस प्रतियोगिता का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हे खुशी है कि यहां खेल के लिए नए स्थल विकसित किए जा रहे हैं।
कई दिनों से लोग कर रहे इंतजार
वहीं नेपाल से आए एक युवक ने कहा कि मैं यहां इस फेस्टिवल का चार दिनों से इंतजार कर रहा हूं। युवक का कहना था कि हर किसी को बीर बिलिंग के लिए यहां आना चाहिए।
कई बौद्ध मठ है मौजूद
बता दें कि बीर हिमाचल प्रदेश में जोगिंदर नगर घाटी के पश्चिम में स्थित एक गांव है। इस "भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी" के रूप में भी जाना जाता है। बीर गांव पर्यावरणीय पर्यटन, आध्यात्मिक अध्ययन और ध्यान के लिए भी एक प्रसिद्ध केंद्र है। यहां कई बौद्ध मठ हैं, कई तिब्बती मठ भी है।
बारिश के मौसम के बाद अब यहां पर्यटक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।