Himachal News: जल्द सुलझा लेंगे लेह-लद्दाख के साथ सीमा विवाद, हिमाचल के मंत्री जगत सिंह नेगी का बयान
हिमाचल प्रदेश के राजस्व उद्यान एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लेह लद्दाख के साथ सीमा विवाद सुलझा लिया जाएगा। इसक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, केलंग। हिमाचल प्रदेश के राजस्व, उद्यान एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लेह लद्दाख के साथ सीमा विवाद सुलझा लिया जाएगा। इसके लिए लेह लद्दाख प्रशासन के साथ जल्द बैठक की जाएगी। जगत सिह नेगी ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद शुक्रवार को लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के साथ शिंकुला का दौरा किया।
लेह लद्दाख के लोग अब शिंकुला के इसपार जमाने लगे हक
विधायक ने जगत सिंह नेगी को बताया कि पड़ोसी लेह लद्दाख ने हिमाचल के जनजातीय लाहौल-स्पीति जिले के शिंकुला में 35 किलोमीटर और सरचू में 14 किलोमीटर हिस्से में अतिक्रमण किया है। पहले सरचू में ही विवाद था, लेकिन अब शिंकुला के सड़क से जुड़ने के बाद पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। पर्यटन कारोबार चलाने की मंशा से लेह लद्दाख के लोग अब शिंकुला के इस पार हिमाचल की भूमि पर अपना हक जमाने लगे हैं।
विधायक रवि ठाकुर ने सितंबर 2023 को भी हिमाचल विधानसभा में प्रदेश व लेह-लद्दाख के सीमा विवाद का मामला उठाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।