हिमाचल में बसों की रेस में खतरे में पड़ी राहगीरों की जान, सवारियां पहले बिठाना चाहते थे ड्राइवर; अब हुआ एक्शन
ठियोग बाईपास पर सवारियों को बैठाने की होड़ में दो प्राइवेट बसें तेज रफ्तार से आगे निकलने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान राहगीर और दोपहिया वाहन बाल-बाल बचे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस चालकों पर साढ़े 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सवारियों ने बताया कि बसों के चालक गलत दिशा में बसें दौड़ा रहे थे।

संवाद सूत्र, ठियोग। ठियोग बाईपास में सोमवार सुबह ठियोग से शिमला जा रही दो निजी बसें सवारियों को बैठाने के चक्कर में तेज रफ्तार में आगे निकलते हुए दिखे। इस दौरान राहगीर और दो पहिया वाहन बाल-बाल बच गए।
निजी बस चालकों की लापरवाही के कारण बसों में बैठे लोगों, राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों की चीख से डर का माहौल बन गया। पुलिस ने बस चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में साढ़े 12 हजार रुपये के चालान किया है।
निजी बसों में बैठी सवारियों का कहना है कि दोनों बसों के चालक गलत दिशा में बसों को दौड़ाने लगे। बसों की आपसी होड़ में सवारियों में हड़कंप मच गया। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि यदि कोई बस चालक सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।