Himachal News: मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस को रास्ता न देना पड़ा भारी, पुलिस ने लगाया 64,500 रुपये का जुर्माना
स्पीति घाटी में पर्यटकों का हंगामा करना महंगा पड़ा। एंबुलेंस को रास्ता न देने पर पुलिस ने 64500 रुपये का जुर्माना लगाया। फार्च्यूनर और टेम्पो ट्रेवलर के चालकों में बहस हुई जिससे मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिला। पुलिस ने फार्च्यूनर चालक को नशे में पाया और गाड़ी का 44000 रुपये का चालान किया जबकि टेंपो ट्रेवलर का 20500 रुपये का चालान किया गया

जागरण संवाददाता, काजा। लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में वीरवार को पर्यटकों को हंगामा करना महंगा पड़ा है। पुलिस ने मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को रास्ता न देने पर 64,500 रुपये जुर्माना किया है।
फार्च्यूनर और टेम्पो ट्रेवलर के चालकों में पास देने को लेकर बहस हो गई। हुर्लिंग में दोनों वाहनों में सवार लोग काफी देर तक बीच सड़क पर झगड़ते रहे। उन्होंने मरीज लेकर आ रही एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फार्च्यूनर में दिल्ली, जबकि, टेंपो ट्रेवलर में चंडीगढ़ के पर्यटक थे।
पुलिस ने जांच की तो फार्च्यूनर का चालक नशे में पाया। उसने गाड़ी में हूटर और ब्लैक फिल्म भी लगाई थी। टेंपो ट्रेवलर की इंश्योरेंस और पाल्यूशन सर्टिफिकेट खत्म था। पुलिस ने फार्च्यूनर गाड़ी का 44,000 रुपये व ट्रेवलर का 20,500 रुपये का चालान किया।
वाहन पंजीकरण अधिकारी से शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर लाइसेंस रद करने की सिफारिश की है। लाहौल स्पीति की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि शांत वादियों में शांतिपूर्वक घूमने का आनंद लें। हुड़दंग मचाकर शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।