Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: भानुपल्ली बिलासपुर बैरी लेह रेलवे परियोजना में बड़ी उपलब्धि, तीन किलोमीटर लंबी सुंरग हुई ब्रेकथु

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 09:50 AM (IST)

    भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेलवे लाइन परियोजना के भानुपल्ली-बिलासपुर चरण में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। स्वारघाट क्षेत्र में 2933 मीटर लंबी टनल नंबर-8 का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड द्वारा 36 महीनों में निर्मित यह सुरंग, 2027 तक परियोजना के पूरा होने के लक्ष्य को बढ़ावा देती है। यह परियोजना पंजाब के भानुपल्ली को हिमाचल के बरमाणा से जोड़ेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, राष्ट्रीय सुरक्षा तथा स्थानीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

    Hero Image

    हिमाचल को मिली बड़ी उपलब्धि, तीन किलोमीटर लंबी सुरग हुई ब्रेकथु (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, बिलासपुर। सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण भानुपली-बिलासपुर-बेरी-लेह रेलवे लाइन परियोजना के भानुपल्ली से बिलासपुर चरण में चल निर्माण कार्य में रेलवे को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है और 2027 के निर्माण कार्य पूरा करने के लक्ष्य को प्रोत्साहन मिला है। भानुपल्ली बिलासपुर रेलवे लाइन की टनल नंबर आठ जोकि स्वारघाट क्षेत्र में बन रही थी। इस टनल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। शुक्रवार सुबह टनल नंबर-8 का सफल ब्रेकथ्रू हो गया है। परियोजना अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टनल की कुल लंबाई 2933 मीटर है। इसे न्यू आस्ट्रेलियन टनलिंग मैथड से बनाया जा रहा था। निर्माण कार्य कर रही मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी ने लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस टनल का निर्माण कार्य मात्र 36 महीनों में पूरा कर लिया है। बड़ी बात यह है कि इतनी लंबी टनल निर्माण में किसी भी तरह की कोई दुघर्टना नहीं हुई।

    इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भास्कर राजू ने रिबन काट टनल ब्रेकथू होने की घोषणा की। ब्रेकथ्रू के दौरान कंपनी अधिकारियों ने पारंपरिक रीति से नारियल फोड़कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की।

    इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर संनपाला मुरलीधर, प्रोजेक्ट मैनेजर मुकुल पांडा, सेफ्टी मैनेजर आलोक रोशन सहित तमाम इंजीनियरिंग टीम, कर्मचारी व कामगारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जैसे ही टनल के दोनों छोर आपस में जुड़े, पूरा वातावरण "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठा।

    इस विशेष अवसर पर पूरी सुरंग को गुब्बारों और रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया, जिसने आयोजन को एक उत्सव का रूप दे दिया। भास्कर राजू ने कहा कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती देगा, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थानीय विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा।

    परियोजना के मुख्य बिंदू यह हैं

    यह परियोजना हिमाचल प्रदेश और पंजाब में फैली हुई है और यह पंजाब के भानुपल्ली रेलवे स्टेशन को बिलासपुर के बरमाणा से जोड़ना है। इस परियोजना के तहत कुल 63.1 किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछाई जा रही है, जिसका भानुपल्ली में निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। इस परियोजना में 20 सुरंगें और 26 बड़े पुल शामिल हैं।

    इसमें नौ सुरंगें बन कर तैयार हो चुकी हैं, जिनमें तीन पंजाब और छह हिमाचल में हैं। इस परियोजना में 2027 तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा करने का लक्ष्य है।