Himachal News: सीएम सुक्खू पर बयान देने से पहले मुंबई में दिमाग का इलाज करवाएं कंगना रनौत, कांग्रेस नेता की तीखी टिप्पणी
Himachal News कांग्रेस नेता कौशल मुंगटा ने बीजेपी मंडी सांसद कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कंगना रनौत अपनी मर्यादा भूल चुकी है। वह पूरे प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर प्रतिक्रिया देने से पहले मुंबई के अस्पताल में इलाज कराना चाहिए।

संवाद सूत्र, जुब्बल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा ने मंडी से सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मंगलवार को दिए बयान पर तीखी टिप्पणी की है। कंगना के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व कांग्रेस पर किए गए हमले के जवाब में मुंगटा ने कहा कि अपने बड़बोलेपन व बचकाने बयान के लिए पूरे देश में विख्यात कंगना अब राजनीति में आने के बाद और भी घटिया बयानबाजी कर रही है।
राजनीति की समझ नहीं है इसका मतलब ये नहीं कि वे जो मुंह में आए उसे सार्वजनिक कर दें। उन्हें हिमाचली होने व अपने पद की गरिमा का अब ख्याल रखना होगा। कौशल मुंगटा का कहना है कि जिस कांग्रेस सरकार व सुक्खू की कार्यशैली की भाजपा के नेता शांता कुमार व पूरा देश तारीफ कर रहा है। कंगना से सर्टिफिकेट नहीं लेना है।
'पूरे प्रदेश का माहौल खराब कर रही कंगना'
आपदा के समय गायब रहने वाली कंगना जब प्रदेश में किरकिरी होने के बाद पहुंची भी है तो अपनी मर्यादा भूल चुकी है। गुस्से से लाल अभिनेत्री जब आपदा समाप्त होने के बाद आई भी है तो पूरे प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है।
केंद्र सरकार का आदेश पत्र सार्वजनिक करना चाहिए। इसमें वे लोगों की केंद्र से मदद की बात कर रही है। पिछली बार भी 4500 करोड़ रुपये का बजट गरीबों व आपदा प्रभावितों के लिए लाया था। जो आज तक देश के किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं लाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।