Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'अब कांग्रेस नेता कह रहे नहीं हो रहा विकास, अपनी सरकार के खिलाफ उठा रहे आवाज'; जयराम ठाकुर का बड़ा हमला

    By Mukesh KumarEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 03:30 AM (IST)

    जयराम ठाकुर सोमवार को मंडी दौरे पर रहे। सबसे पहले वह करसोग और चिंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले और उसके बाद सराज क्षेत्र के मझाखल गांव पहुंचे और अग्निकांड के पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह सरकार की नाकामी है। महज दस माह के कार्यकाल में ऐसी स्थिति आना दुःखद है। अभी कुछ ही नेता सरकार के खिलाफ मुखर हैं।

    Hero Image
    मझाखल गांव में अग्निकांड पीड़ितों से मिले नेता प्रतिपक्ष

    संवाद सहयोगी, थुनाग। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तो कांग्रेस के नेता भी खुलकर कहने लगे हैं कि सरकार में विकास के काम नहीं हो रहे हैं। इसलिए वे अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं। कभी विधायक और कभी कांग्रेस नेता अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यह सामान्य बात नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकास न किए जाने से स्थानीय नेता पर भी दबाव बनता है। लोग स्थानीय और जनता के बीच रहने वाले लोगों से ही सवाल करते हैं। ऐसे में पार्टी के नेता और पदाधिकारियों के पास कोई विकल्प नहीं बचता है कि वे अपनी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं या अपने पद छोड़ दें।

    अग्निकांड के पीड़ितों से मिले जयराम ठाकुर

    जयराम ठाकुर सोमवार को मंडी दौरे पर रहे। सबसे पहले वह करसोग और चिंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले और उसके बाद सराज क्षेत्र के मझाखल गांव पहुंचे और अग्निकांड के पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह सरकार की नाकामी है। महज दस माह के कार्यकाल में ऐसी स्थिति आना दुःखद है। अभी कुछ ही नेता सरकार के खिलाफ मुखर हैं।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! 680 करोड़ रुपये की 'राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना' शुरू, 500 ई टैक्सी को मिलेंगे परमिट

    आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने वाली है। माताओं व बहनों से 1500 रुपए दिलवाने के नाम पर फार्म स्थानीय नेताओं ने ही भरवाए थे। उन नेताओं और पदाधिकारियों का उन लोगों से नज़रें मिलाना मुश्किल हो रहा है। जयराम ठाकुर ने अग्निकांड के कारण अपना घर खोने वाले प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें राहत सामग्री वितरित की ।

    comedy show banner