Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वावलंबन योजना बंद...स्टार्टअप योजना पर खामोशी, सुक्खू सरकार ने युवाओं के साथ किया छल; जयराम ठाकुर ने बोला हमला

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 07:28 PM (IST)

    जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने सुक्खू सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने स्वावलंबन को तो एक झटके में बंद कर दिया लेकिन स्टार्टअप योजना के नाम पर खामोश है। विधानसभा चुनाव में स्टार्टअप योजना को गारंटी के रूप में प्रचारित किया गया था। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है।

    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने स्वावलंबन योजना को एक झटके में बंद कर दिया लेकिन स्टार्टअप योजना को शुरू नहीं कर पाई। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के समय स्टार्टअप योजना को गारंटी के रूप में प्रचारित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के फॉर्म तक भरवा लिए कि सरकार बनते ही पैसे खाते में आ जाएंगे। सरकार बने डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया। आज तक सरकार इस योजना का एक भी लाभार्थी नहीं बना पाई है। कम से कम विपक्ष को ही दिखा सके कि यह हमारी योजना का लाभार्थी हैं।

    सरकार युवाओं के साथ छल कर रही: जयराम ठाकुर

    जयराम ठाकुर ने घेरते हुए कहा कि सरकार हर स्तर पर युवाओं के साथ छल कर रही है। सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सुक्खू सरकार को अपनी चुनावी गारंटी ‘स्टार्टअप योजना’ के आंकड़े अब प्रदेश के सामने रखने चाहिए कि डेढ़ साल के कार्यकाल में अब तक कितने युवाओं को इसका लाभ मिला। कितने युवाओं ने इससे रोजगार शुरू किए।

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बने डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है। अभी तक इस योजना के तहत एक भी व्यक्ति को एक पैसे का सहयोग नहीं दिया है। उल्टे पहले से चल रही स्वावलंबन योजना को ही बंद कर दिया गया है और उसके अन्तर्गत स्वीकृत किए गए प्रोजेक्ट्स भी रोक दिए गए हैं।

    युवाओं के हुआ भारी नुकसान: जयराम ठाकुर

    इससे युवाओं के प्रोजेक्टस आधे अधूरे बंद हुए और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। युवाओं को सरकार की प्रतिशोध की राजनीति का शिकार होना पड़ा। अब तक झूठे वादे बहुत हो गये, इधर-उधर की बातें बहुत हो गई। सरकार बने डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है। अब सुक्खू सरकार जल्दी से जल्दी स्टार्टअप फंड का बजट जारी करे।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'बयानबाजी नहीं, जनहित के लिए काम करें सुक्खू सरकार', जयराम ठाकुर ने साधा निशाना