Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: अगर अभी तक जमा नहीं करवाए हथियार, तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार; पुलिस ने दिया अल्टीमेटम

    Updated: Sat, 18 May 2024 01:08 PM (IST)

    Himachal News लोकसभा के मद्देनजर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसी क्रम में प्रदेश में कुछ लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। रामपुर के तकलेच में दो मोनालों को मारने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। ऐसे में पुलिस और ज्यादा सतर्क हो गई है और हथियार जमा न करवाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है।

    Hero Image
    Himachal News: अगर अभी तक जमा नहीं करवाए हथियार, तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News: आदर्श आचार संहिता में हथियार जमा करवाने के बजाय कुछ लोग आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। रामपुर के तकलेच में दो मोनालों को मारने पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

    लोकसभा चुनाव के लिए अब 13 दिनों का समय शेष है, लेकिन जिला के 335 लाइसेंस धारकों ने अभी तक हथियार जमा नहीं करवाए हैं।

    ऐसे में अब शिमला पुलिस की ओर से इन लोगों को चुनाव से पहले हथियार जमा करवाने के लिए अल्टीमेटम दिया जाएगा। अगर इनमें से कोई हथियार जमा नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    98 फीसदी लोगों ने जमा करवाए हथियार

    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिमला जिला में 98 प्रतिशत लोगों ने हथियार जमा करवा दिए हैं। जिला में अब दो थानों में पंजीकृत हथियारों की डबल एंट्री हटा दी गई है। डबल एंट्री हटने के बाद स्थिति साफ हो गई है कि जिले में कुल कितने हथियार पंजीकृत हैं।

    16290 वाहन रजिस्टर्ड

    डबल एंट्री कटने से पहले जिला में कुल 16,290 के आसपास वाहन पंजीकृत थे, लेकिन डबल एंट्री कटने के बाद इसकी संख्या कम हो गई है। अब जिला में सिर्फ 14,680 पंजीकृत हथियार हैं। लोकसभा चुनावों को देखते हुए शिमला पुलिस जिले में लाइसेंस धारकों से पंजीकृत हथियारों को जमा करवा रही है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh News: हिमाचल सरकार को वाटर सेस पर राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक