Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal के BJP अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था राम भरोसे

    हिमाचल सरकार पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था अब राम भरोसे हो चली है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि चम्बा में हुए नृशंस हत्याकांड से पूरे प्रदेश व देश में हिमाचल शर्मसार हुआ। ऐसी घटना पहले न कभी हुई हैं और न ही प्रभु करे कभी आगे हो।

    By rohit nagpalEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 16 Sep 2023 02:26 PM (IST)
    Hero Image
    Himachal के BJP अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर बोला हमला (फाइल फोटो)

    शिमला, जागरण संवाददाता। हिमाचल के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल (Bharatiya Janata Party Himachal President Dr. Rajeev Bindal) ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था (Law and Order) अब राम भरोसे हो चली है।

    चम्बा में जो नृशंस हत्याकांड हुआ जिसमें एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या करके टुकड़े टुकड़े करके नाले में फेंक दिया और पूरे प्रदेश में व पूरे देश में हिमाचल शर्मसार हुआ। ऐसी घटना पहले न कभी हुई हैं और न ही प्रभु करे कभी आगे हो। उसके बावजूद कांग्रेस की वर्तमान प्रदेश सरकार (Congress Government Himachal) ने कोई सबक नहीं लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया सरकार पर है हावी

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हजारों धरने प्रदर्शन हुए परन्तु सरकार नहीं चेती। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि चम्बा के बाद जिला सोलन निशाने पर आया जहां बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में दबंगईयो का राज हो गया है। दिन दिहाड़े बंदूके लेकर और हवा में लहराते हुए फायरिंग करना आम बात हो गई। मामला यहीं नहीं रूका तो अपराधी दिन दिहाड़े दो सगे भाईयों की नृशंस हत्या कर अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए। बद्दी बरोटीवाला में कबाड़ माफिया और खनन माफिया पूरी सरकार पर हावी हो गया।

    ये भी पढ़ें:- 'गारंटियों का इंतजार कर रही है हिमाचल की जनता', BJP प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल का Priyanka Gandhi पर निशाना

    कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए जिला सिरमौर में ग्रामवासियों की कनपटी पर रिवॉल्वर तानकर उन्हें मार देने की धमकी दी जाती है और खनन माफिया सिर चढ़कर बोलता है। इतना ही नहीं सरेआम पुलिस की पिटाई होती है, वर्दियां फाड़ दी जाती है और वन विभाग के अधिकारियों को सरेआम दौड़ाया जाता है। परन्तु सरकार में बैठे प्रभावशाली कांग्रेसी नेता अपराधियों को संरक्षण देते हैं।

    अपराध का ग्रफ तेजी से बढ़ रहा

    बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि जिला ऊना और जिला कांगड़ा में अपराध का ग्राफ तेज गति से बढ़ता है। डॉ बिन्दल ने कहा कि कल हमीरपुर जिला के भोरंज की घटना दिल दहला देने वाली है जिसमें एक साधारण ग्रामीण महिला के बाल काटे जाते हैं। उसके मुंह पर कालिख पोथ कर उसे गांव में घुमाया जाता है और 15 दिन तक पुलिस मामले को दर्ज नहीं करती। धन्यवाद है मीडिया का जो मामला जनमानस के ध्यान में आता है अन्यथा इसे दबाने की भरपूर कोशिश हुई।

    कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था हुई तार तार

    बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मणिपुर की घटना पर बड़े बड़े भाषण देने वाली कांग्रेस आज हमीरपुर में हुए अत्याचार पर मौन है। माननीय मुख्यमंत्री जी का जिला इस प्रकार की भयावह घटना का साक्षी बना है। डॉ बिंदल ने कहा कि 9 महीने की कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था तार तार हुई है। सरकारी संरक्षण में दादागिरी फल फूल रही है।

    कांग्रेस के नेताओं की आपसी खींचतान में प्रदेश की जनता पिस रही है। भारतीय जनता पार्टी उक्त सभी घटनाओं की और विशेषतौर पर हमीरपुर जिला में महिला के साथ हुए अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा करती है।

    ये भी पढ़ें:- Himachal में खुला नौकरियों का पिटारा, इस साल होंगी छह हजार शिक्षकों की भर्तियां; CM सुक्खू ने किया एलान