Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 22 मई को दिल्ली जाएंगे सीएम सुक्खू, पीएम मोदी से मिलने का मांगा समय

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 22 मई को दिल्ली जाएंगे। वे 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से मिलकर राजस्व घाटा अनुदान बढ़ाने का आग्रह करेंगे। नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर प्रधानमंत्री से राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिसमें ऋण सीमा बढ़ाने का मामला भी शामिल है। साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के गठन पर भी बात हो सकती है।

    By Anil Thakur Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 19 May 2025 11:03 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम सुक्खू। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 22 मई को दिल्ली जाएंगे। पांच दिनों तक उनका दिल्ली में रुकने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री 23 मई को दिल्ली में 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया से मुलाकात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री उनसे राजस्व घाटा अनुदान की सीमा को बढ़ोतरी का मामला उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सुक्खू प्रधानमंत्री मोदी से लेकर केंद्र सरकार में हर स्तर पर प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर पक्ष रख चुके हैं। राजस्व घाटा अनुदान के तहत प्राप्त होने वाली धनराशि ऐसी है, जिसे प्रदेश सरकार स्वेच्छा से कहीं भी खर्च कर सकती है। जबकि इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार से योजनाओं के तहत आने वाला बजट कहीं दूसरी जगह खर्च नहीं किया जा सकता है।

    सालाना तीन हजार करोड़ से अधिक का औद्योगिक उत्पादन

    सरकार की ओर से तर्क दिया जाएगा कि राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में सालाना तीन हजार करोड़ से अधिक का औद्योगिक उत्पादन होता है। जबकि उसकी एवज में केंद्रीय करों से प्राप्त होने वाली धनराशि उपभोग पर निर्भर करती है। प्रदेश सरकार राजस्व घाटा अनुदान के तहत अधिक धनराशि प्राप्त करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

    वर्ष 2026 में 16वां वित्त आयोग लागू हो जाएगा। 24 मई को मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। इसी दिन उनका प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम भी है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न मुद्दों को उठाएंगे।

    इसमें ऋण की वार्षिक सीमा को बढ़ाने व केंद्रीय करों में हिस्सेदारी बढ़ाने, तुर्किये से सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने का मामला उठाएंगे। 25 मई को मुख्यमंत्री का दिल्ली में ही रुकने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

    ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हिमाचल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा संभव है। पहले हाईकमान उप मुख्यमंत्री व सभी कैबिनेट मंत्रियों को भी दिल्ली बुलाया था, लेकिन अब 30 को शिमला में कांग्रेस की जय हिंद सभा आयोजित हो रही है। ऐसे में अन्य नेताओं के दिल्ली जाने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।