Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: नगरोटा कॉलेज में बीबीए-बीसीए में दाखिला शुरू, 10 जून तक करें आवेदन

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:20 AM (IST)

    राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीबीए और बीसीए में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है। बीबीए की प्रवेश परीक्षा 14 जून को सुबह और बीसीए की परीक्षा दोपहर में होगी। परिणाम 16 जून को घोषित किया जाएगा।

    Hero Image
    नगरोटा कॉलेज में बीबीए-बीसीए में दाखिला शुरू (जागरण फोटो)

    संवाद सुत्र, नगरोटा। राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में शैक्षणिक सत्र 2025–2026 के लिए बीबीए एवं बीसीए तीन वर्षीय डिग्री कोर्स के लिए आनलाइन माध्यम से प्रथम सत्र के लिए प्रवेश के लिए प्रकिया आरंभ कर दी गई है।

    प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सोनी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून को तय की गई है। बीबीए की प्रवेश परीक्षा 14 जून को सुबह 10 से 11:30 बजे तक होगी तथा बीसीए की परीक्षा उसी दिन दोपहर दो से 3:30 बजे तक होगी। डा. सोनी ने बताया कि परीक्षा के परिणाम 16 जून को घोषित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 जून को आएगी पहली मेरिट लिस्ट

    उत्तीर्ण अभ्यर्थी की काउंसिलिंग व दस्तावेज सत्यापन 17 जून सुबह 10 बजे से होगा एवं प्रथम मेरिट सूची 18 जून को प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर लागिन करें। छात्रों का काउंसिलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य है, अनुपस्थित अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए इच्छुक नहीं माना जाएगा।