Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मलबा सही डंप न किया तो ठेकेदारों का लाइसेंस होगा रद, अफसर होंगे चार्जशीट

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:51 AM (IST)

    लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सड़क निर्माण मलबे को लेकर ठेकेदारों और अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मलबा चयनित जगह पर ही डंप किया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें लाइसेंस रद्द करना और अधिकारियों को चार्जशीट करना शामिल है। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की मदद आपदा में हुए नुकसान के हिसाब से नाकाफी है।

    Hero Image
    Himachal News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (जागरण फोटो)

    जागरण टीम, शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ठेकेदारों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि सड़क निर्माण का मलबा चयनित जगह पर डंप न किया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। चयनित स्थान पर मलबा न फेंकने वाले ठेकेदारों का लाइसेंस रद करने के साथ अधिकारियों को चार्जशीट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि सड़क निर्माण के दौरान निकला इसी तरह का मलबा वर्षा के पानी के साथ मिलकर तबाही मचा रहा है। विक्रमादित्य सिंह मंगलवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विक्रमादित्य ने कहा, केंद्र सरकार हिमाचल की मदद तो कर रही है, लेकिन आपदा में हुए नुकसान के हिसाब से यह नाकाफी है। विक्रमादित्य ने इससे पहले विशेष टास्क फोर्स समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की।

    इस समिति का गठन प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से संबंधित प्राथमिकता वाले मुद्दों के समाधान के लिए किया गया है।

    बैठक में भूमि अधिग्रहण, वन मंजूरी, पर्यावरण संबंधी मुद्दों सहित राष्ट्रीय महत्व की चल रही और आगामी राजमार्ग परियोजनाओं के समयबद्ध निष्पादन से संबंधित प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। ब्यास नदी की सफाई और उपयोगिता स्थानांतरण, कचरा डंपिंग साइट पर भी चर्चा की गई। उन्होंने एनएचएआइ और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग अधिकारियों को लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए आवश्यक उपाय करने को कहा।

    बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन, उद्योग और लोक निर्माण आरडी नजीम, सचिव जेएसवी राखिल काहलों, विशेष सचिव लोक निर्माण हरबंस सिंह ब्रसकोन, एचपीपीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता (एनएच) एके कुशवाहा, क्षेत्रीय अधिकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग कर्नल अजय बरगोटी सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।