Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: कांगड़ा जिले में 10 खनन साइट को लीज पर लेने के लिए आगे नहीं आया कोई ठेकेदार, उद्योग विभाग की बढ़ी परेशानी

    By Parkash Bhardwaj Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Wed, 29 Oct 2025 05:54 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में खनन स्थलों को लीज पर लेने के लिए ठेकेदारों की रुचि कम हो रही है। इस बार 10 खनन स्थलों की नीलामी में कोई भी ठेकेदार आगे नहीं आया, जिससे उद्योग विभाग की चिंता बढ़ गई है। उच्च आरक्षित मूल्य और खराब रास्तों के कारण ठेकेदारों ने नीलामी में भाग नहीं लिया। विभाग अब दोबारा नीलामी करने की तैयारी में है।

    Hero Image

    जिला कांगड़ा माइनिंग लीज के लिए कोई ठेकेदार आगे नहीं आया। प्रतीकात्मक फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में खनन कार्य को लेकर ठेकेदारों का उत्साह अब ठंडा पड़ता दिखाई दे रहा है। कभी खनन साइटों की लीज लेने के लिए होड़ मचाने वाले ठेकेदार अब साइट लेने से पीछे हट रहे हैं। खासकर कांगड़ा जिला में यह पहली बार हुआ है कि खनन साइटों की नीलामी में एक भी बोली नहीं लगी। 

    उद्योग विभाग की यह नीलामी फ्लॉप रहने से अधिकारी भी सकते में हैं। कांगड़ा जिले में इस बार 10 खनन साइटों को नीलामी के लिए रखा गया था, लेकिन एक भी ठेकेदार ने आवेदन नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विभाग को इन साइट्स की दोबारा नीलामी करनी पड़ेगी। यदि अगली बार भी कोई रुचि नहीं दिखाता है, तो विभाग इन साइटों को लीज पर देने में असमर्थ रहेगा।

    एफसीए के दायरे से बाहर होने के बावूद नहीं ली रुचि

    कांगड़ा जिले की ये साइटें फारेस्ट क्लीयरेंस एक्ट (एफसीए) के दायरे से बाहर हैं, यानी इन पर वन अनुमति की आवश्यकता नहीं होती। इसके बावजूद ठेकेदारों की रुचि न होना विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है। 

    दोबारा नीलामी की प्रक्रिया करेगा विभाग

    उद्योग विभाग अब इन सभी साइटों की नीलामी प्रक्रिया दोबारा शुरू करने जा रहा है। विभाग यह देखने के लिए इंतजार करेगा कि ठेकेदार अगली बार रुचि दिखाते हैं या नहीं। 

    रिजर्व प्राइज अधिक

    सूत्रों के अनुसार ठेकेदारों का कहना है कि खनन साइटों की नीलामी के लिए जो रिजर्व प्राइज तय किया गया है, वह काफी अधिक है। वहीं, कई साइटों तक पहुंचने के रास्ते तक ठीक नहीं हैं। इन कारणों के चलते किसी ने भी नीलामी में भाग नहीं लिया।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा के साथ शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुका जी मेला, पहली बार झील किनारे होगी आरती 

    कांगड़ा जिला की नीलामी के लिए रखी गई खनन साइट्स की सूची

    • क्रमांक, खड्ड/साइट का नाम, सब-डिवीजन, आरक्षित धनराशि
    • अवा खड्ड-1, पालमपुर, 34,75,440
    • अवा खड्ड-2, पालमपुर, 54,62,280
    • बाथू खड्ड-1, नगरोटा बगवां, 1,78,48,440
    • बनेर खड्ड, नगरोटा बगवां, 49,97,880
    • न्यूगल खड्ड-1, धीरा, 1,27,87,920
    • न्यूगल खड्ड-3, धीरा, 69,62,040
    • मौल खड्ड, धीरा, 72,13,680
    • नलसोहा ढलियारा खड्ड-1, धीरा, 2,41,72,200
    • नलसोहा ढलियारा खड्ड-2, धीरा, 1,79,07,120
    •  खुडना कुरना खड्ड सलेटी, धीरा, 3,04,47,720

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: राज्यपाल और सरकार आमने-सामने, अस्थायी नियुक्ति पर गवर्नर का स्पष्ट संदेश; कुलपति चयन पर पूछा- क्या सबको बाईपास करना चाहते हैं?