Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Milk Price: मिल्कफेड ने बढ़ाए दूध और घी के दाम, अब इतने रुपये मिलेगा एक लीटर

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:29 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड ने 1 जून से दूध और घी के दामों में बढ़ोत्तरी की है। दूध 2 रुपये प्रति लीटर और घी 50 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है। हिम घी अब 750 रुपये किलो मिलेगा। मक्खन और खोया के दामों में भी वृद्धि हुई है। मिल्कफेड ने पिछली बार 20 मई को अपने उत्पादों के दाम बढ़ाए थे।

    Hero Image
    मिल्कफेड ने दो रुपए महंगा किया दूध।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के उपक्रम राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ मिल्कफेड ने अपने दूध के दामों को एक जून से बढ़ा दिया है। दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर जबकि घी में 50 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है। अब 700 रुपये में मिलने वाला हिम घी 750 रुपये किलो मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि टिन के डिब्बे में घी 760 रुपये में मिलेगा। मक्खन 290 रुपए के स्थान पर 310 रुपये में मिलेगा। खोया 750 रुपऐ में मिलेगा जो पहले 700 रुपए में मिल रहा था। इससे पहले मिल्कफेड ने पिछले साल 20 मई को अपने उत्पादों के दाम बढ़ाए थे।

    उत्पाद पहले दाम अब दाम

    स्टेंर्डडाइज्ड मिल्क 1 लीटर 64 66

    फूल क्रीम दूध 1 लीटर 72 74

    पनीर 1 किलो 390 420

    मक्खन सादा 500 ग्राम 290 310

    घी 1 किलो टिन में 710 760

    घी पैकेट में 1 किलो 700 750

    खोया 1 किलो 340 360