Himachal Vidhan Sabha: बस अड्डे के पार्किंग फ्लोर में खोल दिया अस्पताल, विधानसभा में उठा मुद्दा
Himachal Vidhan Sabha शिमला के टूटीकंडी बस अड्डे पर पार्किंग स्थल में अस्पताल चलाने की अनुमति दी गई थी। पूर्व सरकार के समय बस अड्डा प्राधिकरण ने यह फैसला लिया था। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि अनुमति देने के बाद कुछ शर्तों का पालन नहीं हुआ जिसकी जांच चल रही है। संपत्ति कर का भुगतान भी नहीं किया गया था।
राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Vidhan Sabha, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के टूटीकंडी स्थित बस अड्डे में पार्किंग स्थल में अस्पताल चलाने की अनुमति दे दी गई। पूर्व सरकार के समय बस अड्डा प्राधिकरण की 67वीं बैठक में पार्किंग फ्लोर को निजी अस्पताल में बदलने की अनुमति दी गई। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधायक संजय अवस्थी के प्रश्न के उत्तर में इसकी जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीओडी इसके लिए अधिकृत भी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल चलाने की अनुमति देने के बाद जो शर्तें व अनुमतियां लेनी थीं, वही नहीं ली गई, इसकी जांच करवाई जा रही है।जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद ही आगामी निर्णय लिया जाएगा।
छह से सात करोड़ रुपये संपत्ति कर नहीं दिया
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संपत्ति कर जो 6 से 7 करोड़ रुपये था वह भी चुकता नहीं किया गया था। इसके बाद इसका बिजली पानी काटा गया था। ठेकेदार इसको लेकर हाई कोर्ट गया था। इसे तब बहाल किया था।
अनुमति प्राप्त करने की शर्त पर दिया था परिसर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बस अड्डा टूटीकंडी में पार्किंग फ्लोर को अस्पताल के उपयोग को इस शर्त पर दिया गया है कि ठेकेदार नियामक प्राधिकरण से जरूरी अनुमतियां प्राप्त करेगा। सभी करों का भुगतान भी स्वयं करेगा। उन्होंने कहा कि इसकी एवज में प्राधिकरण को कोई भी अतिरिक्त आय प्राप्त नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मूल करारनामे के अनुसार फ्लोर को व्यावसायिक क्षेत्र में शामिल करने की कोई भी शर्त नहीं है।
मैं सूचना से संतुष्ट नहीं : अवस्थी
अनुपूरक सवाल पूछते हुए संजय अवस्थी ने कहा कि सरकार ने जो जवाब लिखित में दिया है, वह उससे संतुष्ट नहीं हैं। विपक्ष इस पर हल्ला करने लगा तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संजय अवस्थी हमारे जवाब से संतुष्ट हैं। पूर्व सरकार ने जो कार्य किया उससे संतुष्ट नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।