Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के कर्मचारी अब दिला रहे एरियर की याद, 42 महीने से कर रहे इंतजार; क्या है सरकार का प्लान?

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 09:16 AM (IST)

    Himachal News हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारी हाल ही में दिए गए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) के एरियर की मांग कर रहे हैं। सरकार की ओर से दिया गया चार प्रतिशत डीए का एरियर 1000 करोड़ रुपये बनता है जोकि 42 माह की अवधि का है। कर्मचारी और पेंशनर चाहते हैं कि सरकार लंबित एरियर का भुगतान शीघ्रता से करे।

    Hero Image
    हाल ही में दिए गए डीए का एरियर मांग रहे कर्मचारी (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल सरकार का कर्मचारी अब हाल ही में दिए गए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) का एरियर मांग रहे है। सरकार की ओर से दिया गया चार प्रतिशत डीए का एरियर 1000 करोड़ रुपये बनता है, जोकि 42 माह की अवधि का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी व पेंशनर चाहते हैं कि सरकार लंबित एरियर का भुगतान शीघ्रता से करे। आर्थिक मोर्चे में एक-एक पैसा बचा रही सरकार के लिए तुरंत डीए का एरियर चुकाना संभव नहीं है।

    इसके साथ-साथ पूर्व भाजपा सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने पर कर्मचारियों व पेंशनरों को एरियर की 50-50 हजार रुपये की पहली किस्त दी थी। वर्तमान में वेतन आयोग का एरियर 9000 करोड़ रुपये देने को है। इस समय लंबित एरियर आठ साल का देने के लिए एकत्र हो चुका है।

    31 मार्च 2024 तक लंबित है एरियर

    चार दिन पहले राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से मिला था और सरकार से डीए का एरियर देने की मांग रखी। यदि कर्मचारियों को डीए की आठ प्रतिशत की दो किस्त व उनका एरियर देना है तो 71 माह का एरियर बनता है। जो कि 31 मार्च, 2024 तक लंबित है।

    राज्य सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ के महासचिव कमल कृष्ण शर्मा का कहना है कि अब सरकार को चाहिए कि डीए के एरियर का भुगतान भी किया जाए। तभी सरकार वेतन आयोग के लंबित एरियर और डीए की दो किस्त को दे पाएगी।

    प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार का इस संबंध में कहना है कि सरकार ने डीए की एक किस्त दी है। उसके बाद एरियर को लेकर वित्तीय स्थिति को लेकर चर्चा होगी।

    कर्मचारी को 42 माह के एरियर का इंतजार

    वर्तमान सरकार ने पहली जनवरी, 2023 का चार प्रतिशत डीए अब कर्मचारियों व पेंशनरों को दे दिया है। हालांकि, इसमें भी अभी एरियर साथ नहीं दिया गया है। ऐसे में 42 महीनों से एरियर का इंतजार कर्मचारी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: बड़सर-नादौन के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे सीएम सुक्खू, जनसमस्या सुनने के बाद करेंगे लोगों से संवाद

    महंगाई भत्ते की दो किस्तें और लंबित एरियर

    कर्मचारियों को पहली जुलाई, 2022 और पहली जनवरी, 2023 का चार-चार प्रतिशत डीए मिलना शेष है। सरकार की ओर से चार प्रतिशत डीए दिया गया है, मगर इसका एरियर नहीं दिया गया।

    केंद्र सरकार ने इस बीच अपने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए प्रदान किया है। इसे भी शामिल कर लिया जाए तो अब 11 प्रतिशत डीए दिया जाना है।

    छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद वर्ष 2016 से 2022 तक यानी छह साल का एरियर भी कर्मचारियों व पेंशनरों को दिया जाना है।

    यह भी पढ़ें- बुलंद हौसले के साथ 4200 मीटर की ऊंचाई से बचा लाए जिंदगी, क्रैश लैंडिंग में घायल हो गए था सर्बिया का पैराग्लाइडर