हिमाचल में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बदलाव की तैयारी, CM सुक्खू 13 अगस्त को करेंगे रिव्यू मीटिंग
हिमाचल सरकार शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पदोन्नति और तबादलों को साल में एक बार करने जा रही है जिसके लिए 31 मार्च की कट-ऑफ डेट तय की जाएगी। बीच सत्र में होने वाले तबादलों पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग में किए गए सुधारों पर बल दिया और शिक्षकों के योगदान की सराहना की।

अनिल ठाकुर, शिमला। शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही राज्य सरकार एक और बड़ा निर्णय लेने जा रही है। राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की सेवानिवृति, पदोन्नति व तबादले साल में केवल एक बार ही होंगे।
इसके लिए पहले ही कट ऑफ डेट तय की जाएगी। सरकार ने बीच सत्र में तबादलों पर रोक लगा दी है। अब सेवानिवृति भी साल में एक बार की जाएगी।
इसके लिए 31 मार्च का समय तय किया जा रहा है। यानि जिन शिक्षकों की सेवानिवृति 31 मार्च से पहले होगी उनकी सेवानिवृति की उम्र अपने आप बढ़ा दी जाएगी। इसको लेकर नियमों में संशोधन किया जाएगा।
तीसरा बदलाव पदोन्नतियों को लेकर रहेगा। शिक्षकों की पदोन्नतियां भी सालभर नहीं होगी। इसके लिए भी समय सीमा निश्चित की जाएगी। सरकार का तर्क है कि बीच सत्र में सेवानिवृत्ति व पदोन्नतियां होने से काफी संख्या में पद खाली हो जाते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सेवानिवृति साल में एक बार होती है। इसी तर्ज पर अब स्कूलों में व्यवस्था की जाएगी।
राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में पिछले ढाई सालों में कई बदलाव किए हैं। इसके नतीजे देखने को मिले हैं। नेशनल अचिवमेंट सर्वे व असर सर्वेक्षण में हिमाचल में शिक्षा स्तर में सुधार हुआ है। सरकार का प्रयास शिक्षा क्षेत्र में हिमाचल को नंबर-1 पर लाना है।
13 को होगी समीक्षा बैठक
13 अगस्त को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें विभाग में अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। विभाग में जो बदलाव करने हैं उसकी प्रेजेंटेशन भी शिक्षा विभाग सीएम के समक्ष देगा। राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सहित स्कूल शिक्षा व उच्च शिक्षा में नए सुधारों पर चर्चा होगी।
शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में शिक्षकों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय के साथ मिलकर भविष्य की चुनौतियों पर भी जीत हासिल की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।