Himachal Disaster: आपदा में अदाणी ने की किसानों की मदद, अब तक खरीदे आठ हजार टन सेब
हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है जिससे सड़कें बंद हैं और सेब किसानों को मंडियों तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है। अदाणी हिमाचल ने किसानों की मदद के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिससे वे आसानी से बुकिंग कर सकते हैं और अपनी फसल बेच सकते हैं। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में अधिक कीमत देने का भी प्रस्ताव रखा है।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश इस बार भी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। तेज बारिश और भूस्खलन से राज्य में तीन नेशनल हाईवे सहित 577 सड़कें बंद पड़ी हैं। नतीजतन सेब किसानों के लिए सेब मंडियों तक पहुंचना बड़ी चुनौती बन गया है।
अब तक अदाणी हिमाचल में 8000 टन सेब की खरीद कर चुकी है। किसानों को सुविधा देने के लिए अपने प्रोक्योरमेंट सेंटर्स 24 घंटे खुले रख रही है। इस प्रक्रिया को भी सरल किया है। पहले बागवान को प्रोक्योरमेंट सेंटर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था और फिर फसल बेचने के लिए कुछ दिन बाद की तारीख मिलती थी।
प्रतिकूल मौसम में अदाणी ने बागवानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है। इस ऐप के माध्यम से किसान घर बैठे अपने नजदीकी सेंटर पर बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के साथ ही उन्हें बिक्री की निर्धारित तारीख मिल जाती है, जिस दिन वे सीधे अपनी फसल लेकर पहुंच जाते।
कंपनी ने दावा किया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले साल की तुलना में 12.5 फीसद अधिक कीमत ऑफर की है। कंपनी ने अपने शुरूआती रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 90 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।