Himachal Disaster: 208 की मौत... 1989 करोड़ का नुकसान और 357 सड़कें बंद, कुल्लू में बादल फटने के बीच एडवाइजरी जारी
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है जिससे अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 112 मौतें बारिश से संबंधित घटनाओं में हुईं हैं जबकि 96 सड़क हादसों में हुई हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल मानसून के विनाशकारी प्रभाव से जूझ रहा है। शुक्रवार को भी कुल्लू में बादल फटने की घटना सामने आई।
हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, अब तक कुल 208 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 112 वर्षाजनित घटनाओं में और 96 सड़क हादसों में हुई हैं।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जारी संचयी क्षति रिपोर्ट के अनुसार, 20 जून से 8 अगस्त, 2025 के बीच मानसून से हुईं आपदाओं और यातायात दुर्घटनाओं के कारण राज्य में कुल 304 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में 112 बारिश से संबंधित मौतें और अन्य कई आपदाओं के कारण हुईं। इनमें बादल फटने से 17, डूबने से 20, बिजली का झटका लगने से 11, अचानक आई बाढ़ से 9, भूस्खलन से 6 और सांप के काटने, आग लगने और ढलान वाले इलाकों से गिरने से हुई अन्य मौतें शामिल हैं।
इसके साथ ही, सभी जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में 96 लोग मारे गए, जिनमें मंडी (20), शिमला (15), और किन्नौर व कुल्लू (8-8) में सबसे अधिक मौतें हुईं।
1989 करोड़ का नुकसान
प्रदेश को बारिश और भूस्खलन के कारण 1,98,810.07 लाख रुपये (लगभग 1,989 करोड़ रुपये) हो गया है। एसडीएमए ने राज्य के कई हिस्सों में और अधिक बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, जनता से निरंतर सतर्कता बरतने और परामर्शों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया है।
- नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।
- प्रशासन के नियमों का भली-भांति पालन करें।
- पहाड़ों पर जाने से बचें
- रेनकोट, छाता, फर्स्ट एड इन और कीटनाशक अवश्य रखें
- कई सड़कें बंद हैं, वैकल्पिक मार्ग चुनें
- यात्रा के समय यात्रियों की मदद करें
- किसी भी आपदा के समय संयम से काम लें
इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में लगातार बारिश की गतिविधि की एक नई चेतावनी जारी की है, जिसके अनुसार अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 11 और 12 अगस्त के लिए तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
कुल्लू में फिर फटा बादल
केंद्रीय जल आयोग, मोहल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के शरोद नाला क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई। एन.टी. जरी, अग्निशमन केंद्र जरी, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग मणिकरण और डीपीसीआर कुल्लू से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शरोद नाला से सटे बरोगी नाला का जलस्तर बारिश के कारण बढ़ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।