हिमाचल के विकास में लगेंगे चार चांद, बेरोजगारों के पास होगा रोजगार; सुक्खू सरकार ने 1,937 करोड़ के निवेश को दी मंजूरी
हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 1937 करोड़ रुपये के निवेश (Investment of Rs 1937 crore in Himachal) को मंजूरी दी है। सीएम सुक्खू ने राज्य सिंगल विंडो क्लीयरेंस और निगरानी प्राधिकरण की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वहीं 27 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी। 1937 करोड़ के निवेश से 2715 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एजेंसी, शिमला। Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विकास रफ्तार पकड़ेगा। हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 1937 करोड़ रुपये के निवेश (Investment of Rs 1937 crore in Himachal) को मंजूरी दी है।
सीएम सुक्खू ने राज्य सिंगल विंडो क्लीयरेंस और निगरानी प्राधिकरण की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वहीं, 27 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी।
1,937 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को दी मंजूरी
सीएम सुक्खू ने 1,937 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिससे 2 हजार 715 लोगों को रोजगार का अवसर मिल सकता है।इससे पहले, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने मंडी जिले के धरमपुर में 71.39 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया।
उन्होंने अवाहदेवी-तेहरा रोड पर 2.92 करोड़ रुपये से बने पुल, अनासवाई-चसवाल रोड पर 2.21 करोड़ रुपये से बने पुल, हुक्कल-चत्तर रोड पर 66.85 लाख रुपये से बने पुल, शेरपुर-सारी वाया खबर पर 2.98 करोड़ रुपये से बने पुल का उद्घाटन किया। सजौ-चतरायाणा मार्ग पर 1.98 करोड़ रुपये से बना पुल, 74.65 लाख रुपये से लोक निर्माण विभाग का टाइप-2 स्टाफ क्वार्टर आदि का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल में खुलेंगे रोजगार के द्वार, उद्योग मंत्री ने की घोषणा; सरकार प्रदेश में बनाएगी छह नए इंडस्ट्रीयल हब
50.55 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना की भी रखी आधारशिला
सीएम सुक्खू ने 50.55 करोड़ रुपये की सिंचाई परियोजना की आधारशिला भी रखी। इससे एचपी शिवा परियोजना के तहत मंडी जिले के चौंतरा, गोपालपुर और धर्मपुर ब्लॉकों में 775 हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी।
उन्होंने धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग के 4.42 करोड़ रुपये के सर्कल कार्यालय भवन, रंगड़ में 55 लाख रुपये के स्वास्थ्य उपकेंद्र और उत्कृष्टता केंद्र (रेशम उत्पादन) के तहत कोकून विपणन और भंडारण केंद्र की आधारशिला भी रखी।
यह भी पढ़ें- ऊना के दौरे पर CM सुक्खू, गगरेट को दी 33 करोड़ 25 लाख की सौगातें; मिनी सचिवालय सहित दो पुलों का किया शिलान्यास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।