Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Courts Bomb Threat: हिमाचल में 7 अदालतों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, केरल से एक आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:11 AM (IST)

    शिमला समेत हिमाचल प्रदेश की सात अदालतों और एक शिक्षण संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली। ईमेल में आरडीएक्स आधारित आईईडी होने का दावा किया गया था। चंबा और तीसा कोर्ट को खालिस्तान की ओर से धमकी मिली। केरल पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जिसे हिमाचल लाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक के अनुसार ईमेल चेन्नई के एक विश्वविद्यालय से भेजी गई है।

    Hero Image
    सात अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में केरल पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में बुधवार को ईमेल के माध्यम से सात अदालतों व एक शिक्षण संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल में आरडीएक्स आधारित इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) होने का दावा किया था। इनमें जिला एवं सत्र न्यायालय शिमला, रामपुर, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर के साथ सब जज कोर्ट तीसा तथा सनावर स्कूल सोलन शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंबा और सिविल जज कोर्ट तीसा में खालिस्तान की ओर से ईमेल पर धमकी मिली है। इस मामले में केरल पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। प्रदेश पुलिस उसे पूछताछ के लिए हिमाचल लाने का प्रयास कर रही है।

    सभी ईमेल की विषय वस्तु एक जैसी थी। माना जा रहा है कि वे एक ही स्रोत से आई थी। कार्यकारी पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी के अनुसार, ईमेल अन्ना विश्वविद्यालय तमिलनाडु, चेन्नई के पूर्व छात्रों के नाम से भेजी गई हैं।

    ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले सुबह करीब 10 बजे कुछ देर अफरा-तफरी के माहौल के बाद कोर्ट परिसरों को खाली कराया गया और तलाशी ली गई। निरीक्षण के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। कार्यकारी पुलिस महानिदेशक ने बताया कि ईमेल मिलने पर संबंधित जिला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

    सभी स्थलों पर बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की टुकड़ियां तैनात की गईं। एक साल में अन्य राज्यों में भी इसी तरह की धमकियों भरे ईमेल मिलने की खबरें आई हैं। हिमाचल में हाल ही के महीनों में ऐसी आठ से 10 धमकियां मिली हैं। कुल्लू और शिमला जिलों में मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें जांच जारी है। शिमला में कोर्ट को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

    राज्य सचिवालय में तलाशी

    राज्य सचिवालय में भी बुधवार दोपहर बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वाड पहुंचे। सचिवालय में कोई धमकी नहीं मिली थी, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने तलाशी ली। मुख्यमंत्री कार्यालय सहित कुछ अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली गई।

    सचिवालय को पहले भी दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हाईकोर्ट को दो बार मई व जून महीने में बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इस दौरान तलाशी ली गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner