Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल में मंत्री राजेश धर्मानी को मिला तकनीकी-शिक्षा विभाग तो यादविंदर गोमा संभालेंगे खेल और आयुष विभाग का कार्यभार

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 08:48 AM (IST)

    Himachal Cabinet Reshuffle हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी और जयसिंहपुर के विधायक यादविंद्र गोमा को विभाग मिल गए हैं। राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग दिया गया है। यादविंद्र गोमा आयुष व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का दायित्व संभालेंगे। इस बाबत प्रशासन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है

    Hero Image
    Himachal Cabinet Reshuffle: धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, गोमा को मिला आयुष व खेल विभाग

    धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, गोमा को मिला आयुष व खेल विभाग

    जागरण संवाददाता, शिमला (Himachal Cabinet Reshuffle)। प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी और जयसिंहपुर के विधायक यादविंद्र गोमा को विभाग मिल गए हैं। शपथ ग्रहण के लगभग एक माह बाद सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश धर्माणी को मिले ये विभाग

    राजेश धर्माणी को तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग दिया गया है। यादविंद्र गोमा आयुष व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग का दायित्व संभालेंगे। तीन मंत्रियों से एक-एक विभाग वापस लिया है। हर्षवर्धन चौहान से आयुष, विक्रमादित्य सिंह से युवा सेवाएं एवं खेल विभाग और रोहित ठाकुर से तकनीकी शिक्षा विभाग वापस लिया गया है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह को सचिवालय के नए भवन में कमरा दिया जाना है। राजेश धर्माणी को पुराने भवन में नया कमरा दिया जाना है। पहले इन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी का कमरा दिया था। हालांकि, इन्होंने यह कमरा लेने से इन्कार कर दिया था।

    हर्षवर्धन चौहान से आयुष, रोहित ठाकुर से तकनीकी शिक्षा व विक्रमादित्य सिंह से खेल विभाग लिया वापस

    कई मंत्रियों को नहीं मिले मनपसंद विभाग प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने पसंद के विभाग देने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी। इनमें तीन मंत्रियों के विभाग तो कम हुए, लेकिन किसी को अतिरिक्त विभाग नहीं मिला।

    किसके पास कौन से विभाग

    1. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू : वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, कार्मिक सहित वे सभी विभाग हैं जो किसी अन्य मंत्री के पास नहीं हैं।
    2.  उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री : जलशक्ति, परिवहन, भाषा कला एवं संस्कृति और सहकारिता विभाग l
    3. धनीराम शांडिल: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार विभाग l
    4. चंद्र कुमार: कृषि व पशुपालन विभाग l
    5.  हर्षवर्धन चौहान: उद्योग एवं संसदीय कार्यमंत्री l 
    6. जगत सिंह नेगी : राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास विभाग l 
    7. रोहित ठाकुर: उच्च एवं प्रारंभिक शिक्षा l 
    8. अनिरुद्ध सिंह: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज l
    9.  विक्रमादित्य : लोक निर्माण विभाग l
    10. राजेश धर्माणी : तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
    11. यादविंद्र गोमा : आयुष व युवा सेवाएं एवं खेल विभाग

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather Update: जनवरी में मार्च जैसा मौसम, बर्फबारी तो दूर बारिश के लिए भी तरसे लोग; सुबह-शाम की ठंड बरकरार

    यह भी पढ़ें- Kangra News: आयुष्मान भारत व हिमकेयर का भुगतान न किया... तो बंद होगी सेवा, निजी अस्पताल चिकित्सक संघ ने दी चेतावनी