CM सुक्खू की अध्यक्षता में आज होगी हिमाचल कैबिनेट की मीटिंग, शीतकालीन सत्र की डेट होगी तय; कई अहम फैसले ले सकते हैं मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे के बा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal News: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे के बाद होगी। सीएम सुक्खू के बीमार होने के कारण एम्स में 16 दिन दाखिल रहने के कारण लगभग 38 दिन बाद मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है।
शीतकालीन सत्र की तिथि हो सकती है फाइनल
इस बैठक में शीतकालीन सत्र को दिसंबर में आयोजित करने को मंजूरी मिल सकती है। मिली जानकारी के अनुसार शीतकालीन सत्र 18 से 23 दिसंबर तक करवाने की योजना है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को लंबित डडीए की किश्त देने पर भी विचार हो सकता है।
शिक्षा विभाग और नौकरियों के मुद्दों पर होगी चर्चा
इसके अलावा शिक्षा विभाग से संबंधित प्रस्ताव और नौकरियों को लेकर भी चर्चा होगी। विधानसभा सचिवालय प्रशासन ने शीतकालीन सत्र को लेकर 2 प्रस्ताव तैयार किए हैं। पहला प्रस्ताव 11 से 17 दिसम्बर एवं दूसरा प्रस्ताव 18 से 25 दिसम्बर सुझाया गया है।
बैठक में बंद पड़े स्टोन क्रशर खोलने पर भी होगा विचार
प्रदेश में बंद पड़े स्टोन क्रशर खोलने पर भी विचार होगा। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बाद 152 स्टोन क्रशरों के बंद होने के कारण सभी विकास कार्य बंद है। फिर से इन्हें खोलने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। सरकार ने ब्यास बेसिन पर 152 क्रशर बंद किए हैं।
(1).jpg)
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से 2003 की हार का बदला लेगा भारत, कल होगा World Cup का फाइनल; मॉलरोड पर जनता के साथ मैच देखेंगे CM सुक्खू
स्टोन क्रशर बंद होने से सरकार को राजस्व में हो रहा नुकसान
स्टोन क्रशर बंद होने से सरकार को राजस्व के रूप में 50 लाख रुपए प्रतिदीन की हानि हो रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी को लेकर भी चर्चा होगी जिससे कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव से पूर्व की गई घोषणाओं को अमली जामा पहनाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।