Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Cabinet Expansion: कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार, CM सुक्खू बोले- आलाकमान से हरी झंडी मिलते ही भरे जाएंगे खाली पद

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर बातचीत की इस दौरान उन्होंने सत्ता में आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैबिनेट में भरे जाएंगे रिक्त मंत्रियों के तीन पद। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी मिलते ही सरकार में रिक्त पड़े मंत्रियों के तीन पद भर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर चीज का एक वक्त होता है और जैसे ही हाई कमान उचित समझेगा मंत्रिमंडल विस्तार किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने सत्ता में आने पहले दी थी 10 गारंटी

    शिमला में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं को स्पष्ट किया कि जैसे की कांग्रेस आलाकमान की ओर से एक के बाद एक गारंटियां पूरी कर रही सरकार कांग्रेस ने सत्ता से आने पहले 10 गारंटी दी थी, जिनमें से एक स्टार्टअप योजना भी है इसके पहले चरण की शुरुआत ई-टैक्सी के रूप में सरकार ने कर दी है।

    हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाने का लक्ष्य

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में 680 करोड़ की स्टार्टअप योजना शुरू करने की गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने की दिशा में सरकार आगे बढ़ी है। स्टार्टअप योजना का पोर्टल खुलते ही 70 युवाओं ने ई-टैक्सी के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2026 तक हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाना है, जिस दिशा में सरकार काम भी कर रही है।

    बेबी इनफ्लुएंजा मामलों पर सरकार

    ई-टैक्सी योजना से युवाओं को आत्म निर्भर बनाया जायेगा। बेबी इनफ्लुएंजा मामलों पर सरकार की नजर चीन में फैल रहे बेबी इनफ्लुएंजा संक्रमण के मद्देनजर आईसीएमआर द्वारा राज्य सरकारों को जारी दिशा निर्देशों को लेकर पूछे जाने पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इन दिशा-निर्देशों की अनुपालना की जाएगी। आईजीएमसी में आ रहे बेबी इनफ्लुएंजा मामलों पर सरकार की नजर है। 

    यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: गाजा में दो दिन के लिए बढ़ा युद्धविराम, कुछ घंटों की असहमति के बाद बंधकों की चौथी सूची पर राजी हुआ इजरायल