Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal में BJP ने पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय और राकेश चौधरी को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी से निकालने की ये है वजह

    Updated: Fri, 17 May 2024 10:59 AM (IST)

    Himachal By Election News हिमाचल में चार जून को लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी क्रम में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा। चुनाव से पहले भाजपा ने अपने दो नेताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से उनकी छह साल की सदस्यता रद कर है। ये नोटिस हिमाचल के भाजपा प्रदेश अध्यक्षव राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) ने जारी किया है।

    Hero Image
    BJP ने पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय और राकेश चौधरी को किया निष्कासित

    डिजिटल डेस्क, शिमला। Himachal Politics: भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय और राकेश चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। निष्कासन को लेकर जारी नोटिस के अनुसार रामलाल मार्कंडेय को लेकर लिखा गया कि आप लाहौल-स्पीति विधानसभा उपचुनाव में पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह साल के लिए सदस्यता रद

    नोटिस में आगे लिखा गया कि इसलिए आपके खिलाफ कार्यवाही करते हुए आपकी प्रथमिकता सदस्यता को तुरंत प्रभाव से छह साल के लिए निष्सासित किया जाता है। इसी तरह से राकेश चौधरी भी धर्मशाला से उप चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी भी प्राथमिक सदस्यता छह साल के लिए रद कर दी गई है। ये नोटिस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा जारी किया गया है।

    टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़ रहे थे चुनाव

    बता दें कि हिमाचल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहा है। इसमें भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायकों को मौका दिया है। धर्मशाला से सुधीर शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं तो लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर मैदान में है। राकेश चौधरी और सुधीर शर्मा इन सीटों से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया। जिसके बाद दोनों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया।

    यह भी पढे़ं- Himachal News: आज शिमला दौर पर रहेंगे मुख्यमंत्री सुक्खू, इन इलाकों में करेंगे जनसभा