Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीकेंड पर पर्यटकों से पहाड़ गुलजार, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे; व्हाइट क्रिसमस देखने शिमला पहुंच रहे सैलानी

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 07:50 PM (IST)

    शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 प्रतिशत से ज्यादा रही। पर्यटन कारोबारी खुश हैं। विंटर कार्निवाल और क्रिसमस मनाने के लिए पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। हालांकि इस बार सूखे के चलते व्हाइट क्रिसमस देखने का सपना अधूरा रह सकता है। काफी संख्या में शिमला सहित अन्य हिल स्टेशन सैलानी पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    Himachal News: शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़।

    जागरण संवाददाता, शिमला। वीकेंड पर राजधानी शिमला में पर्यटकों की खूब चहल-पहल रही। आगामी दिनों में पर्यटकों की संख्या में और अधिक वृद्धि होने की उम्मीद है। विंटर सीजन में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश हैं। पर्यटन कारोबारी अंकित सूद का का कहना है कि इस वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ रही। होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 प्रतिशत से ज्यादा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला का रिज मैदान और मालरोड शनिवार देर रात तक पर्यटकों से भरा रहा। विंटर कार्निवाल के साथ क्रिसमस मनाने भी पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। हालांकि, हर वर्ष शिमला में पर्यटक व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद में शिमला पहुंचते हैं। ऐसे में इस बार भी भारी संख्या में लोग क्रिसमस के लिए शिमला पहुंचने लगे हैं लेकिन इस बार सूखे के चलते पर्यटकों के व्हाइट क्रिसमस देखने का सपना अधूरा भी रह सकता है।

    होलीडे स्पेशल ट्रेन का भी सैलानी ले रहे खूब मजा

    मौसम विभाग ने शिमला में 25 दिसंबर तक शीतलहर का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन वर्षा व हिमपात का अभी कोई अनुमान नहीं है। शिमला के पर्यटन कारोबार दीपक पंडित का कहना है कि शिमला में इस वीकेंड पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ है।

    न सिर्फ राजधानी शिमला बल्कि कुफरी, नालदेहरा, नारकंडा, मशोबरा जैसे पर्यटन स्थलों में भी पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं, रेलवे की ओर से चलाई जा रही होलीडे स्पेशल ट्रेन का भी सैलानी खूब मजा ले रहे हैं।

    दक्षिण भारत के पर्यटकों को पसंद आई हिमाचली टोपी

    रविवार को शिमला में दक्षिण भारत से घूमने पहुंचे पर्यटकों को हिमाचल की खूब पसंद आई। दक्षिण भारत के 50 पर्यटकों का दल हिमाचली टोपी पहनकर रिज मैदान और मालरोड पर घूमता रहा। दक्षिण भारत के सैलानियों के अलावा विदेशों से आने वाले सैलानी भी शिमला के पारंपरिक उत्पादों को काफी पसंद कर रहे है।

    जश्न के लिए मनाली भी तैयार

    क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए पर्यटन नगरी मनाली भी तैयार है। पर्यटकों की क्रिसमस संध्या को यादगार बनाने के लिए मनाली प्रशासन डीजे की व्यवस्था कर रहा है। प्रशासन ने आज नगर परिषद के सहयोग से माल रोड में सफाई अभियान चलाया। माल रोड मनाली को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

    इस बार विंटर कार्निवाल के आयोजन में फेरबदल किया गया है लेकिन क्रिसमस व न्यू ईयर के दौरान प्रशासन ने व्यवस्था गत वर्ष की तरह की है। एसडीएम, रमण कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की क्रिसमस संध्या को मनाने के लिए माल रोड में डीजे की व्यवस्था की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Mohali Building Collapse: मार्च में शादी, घर में चल रही थी तैयारी, मंगेतर के सामने दृष्टि की मौत; गांव में हर आंखें नम