Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Budget 2024: सुक्‍खू सरकार का दूसरा बजट, किसानों और युवाओं के लिए लॉन्‍च होंगी नई योजनाएं; देखें क्‍या कुछ होगा खास

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 06:29 PM (IST)

    Himachal Budget 2024 सुक्‍खू सरकार कल अपना दूसरा बजट पेश करने वाली है। इसमें तीन गारंटियां शामिल होने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने की योजना भी शामिल है। इसी तरह से एरियर की दूसरी किश्त के तौर पर मुख्यमंत्री सुक्खू एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा करके कर्मचारी वर्ग को खुश कर सकते हैं। युवाओं के लिए बजट में स्टार्टअप योजना को विस्तार दिया जाएगा।

    Hero Image
    किसानों की आय बढ़ाने के लिए पेश होगी नई योजना (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे। दूसरे बजट में जहां तीन गारंटियों को शामिल किया जाएगा, वहीं प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए नई योजनाओं का उल्लेख होगा।

    लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सरकार इस बजट से वित्तीय लाभ मिलने का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की नाराजगी कम करने का प्रयास करेगी। तय माना जा रहा है कि 12 फीसदी हो चुके डीए में से 4 फीसदी डीए देने की घोषणा बजट में हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारी वर्ग के लिए स्‍पेशल योजना

    इसी तरह से एरियर की दूसरी किश्त के तौर पर मुख्यमंत्री सुक्खू एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा करके कर्मचारी वर्ग को खुश कर सकते हैं। सरकारी क्षेत्र में 10 हजार नौकरियां देने का खाका पहले ही तैयार किया जा चुका है, देखना ये है कि बजट में मुख्यमंत्री रोजगार संबंधी आंकड़ें को और कितना बढ़ाते हैं।

    यह भी पढ़ें: सुक्‍खू ने जारी की Economic Survey Report, हिमाचल में चार लाख से ज्‍यादा लोग गरीबी से निकले बाहर, इतनी बढ़ी प्रति व्‍यक्ति आय

    पहले बजट में तीन गारंटियां की गई थी पूरी

    कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों को सरकार ने नीतिगत दस्तावेज के तौर पर स्वीकारा है, पहले बजट में तीन गारंटियां पूरी की गई थी। दूसरे बजट में भी तीन गारंटियों को पूरा करने की घोषणा होगी। जिसके तहत गोबर खरीद, दूध खरीद प्रमुखता से शामिल होगी। इसके अतिरिक्त युवाओं को स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए रूफ टाप सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना के तहत संख्या की घोषणा होगी।

    युवाओं के लिए स्‍टार्टअप योजना

    मौजूदा वित्त वर्ष में बजट 53417 करोड़ का है, तो दूसरा बजट 60 हजार करोड़ पहुंचने की आस है। प्रदेश सरकार के दूसरा बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों व कर्मचारी वर्ग पर केंद्रित होगा। युवाओं के लिए बजट में स्टार्टअप योजना को विस्तार दिया जाएगा। ताकि सरकारी नौकारी के स्थान पर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके।

    यह भी पढ़ें: Himachal Budget Session 2024: सदन में 10307.59 करोड़ का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से हुआ पास, जानिए किस क्षेत्र में कितना खर्च!